New Update
भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच बारिश के चलते पूरा नहीं खेला जा सकता और रद्द कर दिया गया।
इसके बाद तीसरे मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी कर मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिसकी बदौलत टीम ने मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज (INDW vs SAW) 1-1 की बराबरी पर खत्म की।
INDW vs SAW: भारतीय गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
- नौ जुलाई को दक्षिण अफ्रीका (INDW vs SAW) के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्रकर और राधा यादव ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। इन दोनों गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को कोई भी बड़ी साझेदारी करने का मौका नहीं दिया।
- पूजा वस्त्रकर और राधा यादव की कातिलाना गेंदबाजी के सामना दक्षिण अफ्रीका टीम ने 17.1 ओवर में घुटने टेक दिए और 84 रन बनाकर आउट ऑलआउट हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।
84 रन पर अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने
- तीन खिलाड़ी ही दहाई अंक का आंकड़ा छू सके। जबकि अन्य आठ बल्लेबाज 10 रन तक नहीं बना पाए। तेजमिन ब्रिटस ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। 23 गेंदों में तीन चौके जड़ते हुए वह ये स्कोर हासिल कर पाई।
- उनके अलावा मरीजान काप ने 10 रन और अन्नेका बोश ने 17 रन का योगदान दिया। नडीन डी क्लर्क, नोनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका खाता तक नहीं खोल पाए।
- कप्तान लौरा वुलफार्ट और क्लोई ट्राइऑन नौ-नौ रन बनाकर आउट हुईं। अनरी डर्कसन 2 रन, सिनालो जाफ़टा 8 रन और एलीज मारी मार्क्स 7 रन बनाने में सफल रही।
INDW vs SAW: सलामी जोड़ी ने दिलाई भारत को जीत
- भारतीय टीम (INDW vs SAW) की ओर से पूजा वस्त्रकर ने चार विकेट और राधा यादव ने 3 विकेट झटकी। अरुंधती रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट ली।
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई भारत की सलामी जोड़ी ने धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद साझेदारी खेल मैच टीम के नाम लिख दिया।
- शेफाली वर्मा ने नाबाद 27 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 56 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 10 विकेट से मुकाबले पर कब्जा किया।
- दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज भारत की सलामी जोड़ी को नहीं तोड़ सका। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी पर किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां