इन 2 खिलाड़ियों की वजह से WTC फाइनल नहीं जीत पाएगा भारत, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताए चौंकाने वाले नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 2 खिलाड़ियों की वजह से WTC Final नहीं जीत पाएगा भारत, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताए चौंकाने वाले नाम

WTC Final: भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेलना है। 7 जून से 11 जून के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। साल 2021 में उपविजेता रही टीम इंडिया की कोशिश इस बार ट्रॉफी जीतने की होगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappel) ने टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि कौन सी टीम WTC की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

इयान चैपल ने WTC Final 2023 को लेकर की भविष्यवाणी

Ian Chappell: इयान चैपल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक सकते हैं। साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत को जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में हार का सामना करना पड़ेगा। इयान चैपल ने ESPNcricinfo पर अपने कॉलम में लिखा,

‘‘जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नहीं खेलने से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल की है। मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ उनका काम कठिन होगा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुभमन गिल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। वह बिना किसी डर के खेलते हैं और उनकी शॉट खेलने की मानसिकता है जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर भी नहीं बदलेगी।’’

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ हैं: इयान चैपल

IND vs AUS

इयान ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव विकेट लेने की क्षमता में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी से पीछे हैं। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,

‘‘मैच इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जा रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के थोड़ा अनुकूल है। अगर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष तेज गेंदबाजी तिकड़ी उपलब्ध है तो यह उन्हें थोड़ा प्रबल दावेदार बनाता है। वे किसी भी समय अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन जून की शुरुआत में इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होने चाहिए। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की मौजूदगी वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और विकेट लेने की क्षमता में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी से थोड़ा ही पीछे है।’’

बल्लेबाजों को लेकर दिया बयान

IND vs AUS

इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को लेकर भी लिखा। उनका मानना है कि,

‘‘जो टीम सबसे अधिक लचीलापन प्रदर्शित करती है, उसके जीतने की संभावना तब तक अधिक होगी जब तक प्रतियोगिता खराब मौसम से प्रभावित नहीं होती है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाज प्रतिभाशाली विरोधी तेज गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं। ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की बड़े स्कोर बनाने की क्षमता पर काफी अधिक निर्भर है लेकिन डेविड वॉर्नर की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।’’

गौरतलब यह है कि भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे। चोटिल होने के कारण ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लिहाजा, टीम इंडिया इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

ind vs aus WTC 2023