टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीरीज जीतने का दावेदार

Published - 15 Sep 2019, 10:49 AM

खिलाड़ी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी 20 सीरीज 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरु होने वाली है। दोनों टीमें, कमेंटेटर्स व सपोर्ट स्टाफ सभी धर्मशाला पहुंचकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मैच शुरु होने से पहले ही विजेता टीम घोषित करते हुए एक मजेदार ट्वीट शेयर किया है।

भारत जीतेगा टी 20 सीरीज

यह तो आप सभी जानते हैं कि टीम इंडिया के पास बल्ले की ताकत है तो साउथ अफ्रीका के पास गेंद की। कई दिनों पहले से ही टीवी पर एक बल्ले-गेंद के बीच होने वाले मैच को लेकर मजेदार विज्ञापन दिखाया जा रहा है।

अब स्टार स्पोर्ट्स द्व्रारा शेयर इस विज्ञापन पर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया और सीरीज को लेकर एक भविष्यवाणी कर डाली. आकाश चोपड़ा के अनुसार भारत यह सीरीज 2-1 या 3-0 से जीत लेगा? इस ट्वीट के साथ ही आकाश ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्राम स्मिथ को भी टैग किया.

हार्दिक पांड्या की हुई टीम में एंट्री

विश्वकप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज टूर पर आराम दिया गया था ताकि वह रिफ्रेश होकर वापस टीम से जुड़ सके। विश्व कप के सेमीफाइनल में हार्दिक मांसपेशियों में खिंचाव से जूंझते नजर आए थे। हालांकि अब हार्दिक बिल्कुल फिट हो गए हैं और चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह उन्हें टीम में शामिल किया है।

युवाओं से भरी हैं दोनों ही टीमें

साथ ही विश्वकप के बाद ही एमएस के प्रसाद ने साफ कर दिया था कि अब सभी का ध्यान 2020 में होने वाले टी 20 विश्व कप पर होगा जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इसलिए अब युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। यदि टी 20 टीम की बात करें तो चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद, नवदीप सैनी, राहुल चाहर को शामिल किया गया है।

वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। कगीसो रबाडा की अगुआई में युवा गेंदबाज शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की बल्ले-गेंद के इस मुकाबले में किसकी जीत होती है।