पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI हुई फिक्स, ओमान से खेलने वाले ये 2 अहम खिलाड़ी होंगे बाहर

Published - 20 Sep 2025, 02:42 PM | Updated - 20 Sep 2025, 03:36 PM

India vs Pakistan,  team India,  Pakistan  , Arshdeep Singh,  Harshit Rana

India vs Pakistan : भारत का पहला सुपर 4 मैच चिर प्रतिद्वंद्वी की पाकिस्तान टीम से होगा। यह मैच रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार ओमान के खिलाफ खेलने वाले टीम इंडिया के दो अहम खिलाड़ियों को बाहर किया जाेगा। आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी...?

India vs Pakistan मैच में ये दो खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया से बाहर

ओमान के खिलाफ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया था। हालांकि, दोनों ने खराब गेंदबाजी की। अर्श ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। हर्षित ने अपने तीन ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। अब, ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India vs Pakistan) की प्लेइंग इलेवन में शायद ही दिखेंगे। इन खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह न बनाने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं।

हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह का मुश्किल

पहला कारण अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का खराब प्रदर्शन है, जैसा उन्होंने ओमान के खिलाफ किया था। इसके बाद, उन्हें मौका मिलना मुश्किल है। दूसरा और मुख्य कारण दुबई की पिच है। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच सुपर 4 का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जहाँ ग्रुप स्टेज के मैच खेले गए थे।

इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में स्पिनर ज़्यादा प्रभावी होते हैं, क्योंकि यह स्पिनरों के लिए अनुकूल है। यही कारण है कि भारत ने ग्रुप स्टेज के मैचों में केवल एक तेज़ गेंदबाज़ को मैदान में उतारा। बाकी तेज़ गेंदबाजी का रोल निभाने के लिए तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडरों (हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे) ने निभाई थी।

यह भी पढ़ें : अर्शदीप सिंह ने लिखा नया इतिहास, जो बुमराह 72 मैच में नहीं कर पाए वो कारनामा 64 मैच में कर दिखाया

ग्रुप स्टेज में भारत की क्या होगी रणनीति?

वहीं दो मुख्य स्पिनर उतारे गए, साथ ही एक ऑलराउंडर स्पिनर भी। इसी रणनीति के साथ भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और जीत भी हासिल की। ​​यही कारण है कि भारत सुपर 4 में भी पाकिस्तान के खिलाफ यही रणनीति अपना सकता है, क्योंकि यह भारतीय टीम का आजमाया हुआ और भरोसेमंद तरीका है।

स्पिनरों का है दुबई की पिच पर बोलबाला

सीधे शब्दों में कहें तो, टीम इंडिया ज़्यादा स्पिनर खिला सकती है। जसप्रीत बुमराह को तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के साथ स्पिनरों के तौर पर खेल सकते हैं। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है। इससे पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) कुल छह गेंदबाज़ी विकल्प उपलब्ध होंगे।

इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी

यही वजह है कि ओमान के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करने वाले अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) मौका नहीं मिलेगा। अगर अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से कोई खेलता है, तो स्थिति अलग होगी।

इसलिए, भारत को कुछ विभागों में समझौता करना पढ़ेगा, जो नुकसानदेह हो सकता है। यही वजह है कि भारत ग्रुप चरण में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेली गई टीम जैसी ही टीम उतार सकता है।

India vs Pakistan पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें : ओमान के खिलाफ खुली टीम इंडिया की पोल, 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ झेलेगी शर्मनाक हार

Tagged:

team india Arshdeep Singh india vs pakistan harshit rana pakistan cricket news
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ओमान के खिलाफ खेले गए दो मुख्य तेज गेंदबाज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं।

पहला, ओमान के खिलाफ उनका खराब प्रदर्शन (दोनों ने एक-एक विकेट लिया और काफी रन दिए)। दूसरा, दुबई की पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा अनुकूल है, और टीम इंडिया स्पिन-भारी आक्रमण को प्राथमिकता दे सकती है।