भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup 2021 का 16वां मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत (India vs Pakistan) को 10 विकेट से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये भारत के खिलाफ विश्व कप में पाकिस्तान की पहली जीत रही। ये जीत भी छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 10 विकेट से मिली। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते को सुधारने को लेकर बयान दिया।
India vs Pakistan अच्छे पड़ोसियों की तरह बढ़ सकते हैं आगे
एक ओर जहां, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सोमवार 24 अक्टूबर का दिन बुरी याद बनकर रह गया, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस दिन को हर तरह से जी रहा है। आखिरकार विश्व कप में उनकी हार का सिलसिला टूटा और उन्होंने पहली बार Team India को हराकर जीत अपने नाम की। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैच खत्म होने के बाद सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, पूर्व क्रिकेटर्स व फैंस अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाने लगे। तभी रियाद में एक कार्यक्रम में मौजूद इमरान खान ने टी20 विश्व कप में इस ऐतिहासिक जीत के बाद ARY न्यूज के हवाले से कहा,
"भारत और पाकिस्तान अच्छे पड़ोसियों के रूप में आगे बढ़ सकते हैं।"
साथ ही खान ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद दिल्ली के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है।
रिश्ते सुधारने के लिए नहीं सही वक्त
पाकिस्तान ने इस जीत का 29 सालों तक इंतजार किया। तो जाहिर है जीत की खुशी भी काफी होगी। Imran Khna ने आगे दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने की बात करते हुए कहा,
"रविवार की रात भारत की टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद पड़ोसी देश के साथ संबंधों में सुधार के बारे में बात करने का यह 'अच्छा समय' नहीं है। अगर हम किसी तरह भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारते हैं तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।"
कश्मीर पर भी बोले Imran Khan
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। दोनों देशों के बीच राजनैतिक संबंध काफी खराब हैं, जिसका एक बड़ा कारण कश्मीर है। अब Imran Khan ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा,
"भारत और पाकिस्तान के बीच मुख्य मुद्दा कश्मीर है। हम सभ्य पड़ोसियों की तरह रहना है तो इस मुद्दे को सुलझाना होगा। अगर वहां के लोगों को अधिकार मिल जाते हैं तो फिर कोई दिक्कत ही नहीं। भारत भी पाकिस्तान के रास्ते सेंट्रल एशिया तक पहुंच सकता है।"