IPL युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच है। IPL 2021 के शुरु होते ही एक बार फिर युवा खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। कोई अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी से चौका रहा है, तो कहीं कोई बल्लेबाज तूफानी पारी से सभी को हैरान कर रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अब तक IPL 2021 में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन।
6 अनकैप्ड खिलाड़ी दिखा चुके हैं जलवे
1- हर्षल पटेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड करके IPL 2021 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। मुंबई के साथ खेले गए पहले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने हर्षल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जहां, हर्षल ने अपने स्पेल में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
2- आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की गैरमौजूदगी में कप्तान ऋषभ पंत ने मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इस मैच में आवेश ने पहले फाफ डु प्लेसिस को शून्य पर आउट किया और फिर उन्होंने अपने अब तक के करियर का सबसे अहम विकेट लेते हुए महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर ही बोल्ड कर दिया। आवेश आईपीएल इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने माही को शून्य पर आउट किया है।
3- चेतन सकारिया
पंजाब किंग्स के साथ IPL 2021 का पहला मैच खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स के नए-नवेले कप्तान संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, साथ ही उन्होंने सकारिया से इनिंग का पहला ओवर भी डलवाया। सकारिया ने अपने पहले आईपीएल विकेट के लिए 14 रन पर खेल रहे ओपनर मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया। सकारिया ने अपने स्पेल में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए और आज चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है।
4- अर्शदीप सिंह
IPL 2021 में पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को जीत दिलाई। दरअसल, आखिरी ओवर में राजस्थान को जीतने के लिए 13 रनों की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने इसका सफलतापूर्वक बचाव किया और 4 रन से टीम को मैच जिताने में कामयाब रहे। ये प्रदर्शन बहुत खास इसलिए भी रहा, क्योंकि उनके सामने थे संजू सैमसन, जो पूरी तरह से सेट होकर शतक लगा चुके थे, फिर भी अर्शदीप ने अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की।
5- अब्दुल समद
कश्मीर के खिलाड़ी अब्दुल समद पिछले आईपीएल सीजन में भी खूब सुर्खियों में रहे थे। अब IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे अब्दुल समद ने 8 गेंदों पर 2 छक्के लगाते हुए 19 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का पैट कमिंस के सामने लगाया और दूसरा आंद्रे रसेल के सामने। उनकी इस कैमियो पारी ने भले ही टीम को जीत ना दिलाई हो, मगर चर्चा का विषय बन गई, कि जब समद अच्छे फॉर्म में हैं तो उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।
6- दीपक हुड्डा
पंजाब किंग्स के पहले मैच में जब क्रिस गेल आउट होकर गए, तो सभी को लगा कि अब निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे, मगर नंबर-4 पर दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए। उस वक्त सभी टीम के इस फैसले से हैरान रह गए। लेकिन फिर हुड्डा ने मात्र 28 गेंदों पर 6 छक्के व 4 चौकों की सहायता से 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित कर दिया।