एशिया कप में बेईमानी पर उतरी पाकिस्तान की जूनियर टीम! भारतीय बल्लेबाज को धोखे से किया OUT, VIDEO वायरल

Published - 10 Dec 2023, 02:07 PM

U-19 Asia Cup 2023 में बेईमानी पर उतरी पाकिस्तान की जूनियर टीम! भारतीय बल्लेबाज को अजीबो-गरीब तरीके...

U-19 Asia Cup 2023: दुबई में इन दिन अंडर-19 एशिया कप 2023 (U-19 Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. जिसमें भारत ए का सामना रविवार को पाकिस्तान की जूनियर टीम से हुआ. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए. इस दौरान पाकिस्तान ए के खिलाड़ी बेईमानी करने पर उतारू हो गए. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

U-19 Asia Cup 2023: विकेटकीपर ने लपका हैरतअंगेज कैच

U-19 Asia Cup 2023

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले काफी रोमांचक रहते हैं. चाहें वह भले जूनियर टीम के बीच ही क्यूं ना खेले गए हो. रविवार को भारत ए वर्सेस पाकिस्तान (India U19 vs Pakistan U19) के बीच रोचत मुकाबले खेला गया. इस मैच के दौरान एक अजीबो-गरीब कैच देखने को मिला. इससे पहले ही शायद क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का इस तरह से कैच लपका गया होगा.

हुआ क्यूं था कि भारतीय टीम का बल्लेबाज आदर्श सिंह (Adarsh Singh) बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्ताी स्पिनर गेंदबाज अराफात मिन्हास (Arafat Minhas) ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी. जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने की मंशा बनाई. मगर वह शॉट्स खेलने से चूक गए. गेंद सीधा विकेटकीपर सॉद बैग (Saad Baig) के दस्तानों में जाने के वजाए दोनों तागों के बीच पैड में जाकर फंस गई.

जिसके बाद गेंदबाज ने अपील कर दी. उनकी इस अपील पर ग्राउंड अंपायर ने भारतीय बल्लेबाज को आउट करार दें दिया. इस कैच के बाद विकेटकीपर और गेंदबाज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा था. क्योंकि उन्हें भी कुछ पल के लिए विश्वास नहीं हुआ की. उन्हें इस तरह से बड़ा विकेट मिल जाएगा.

भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

Image

इस मुकाबले (U-19 Asia Cup 2023) में भारत ए मजबूत शुरुआत नहीं मिल सकी. क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज Arshin Kulkarni पाकिस्तान के सामने 24 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. मगर उनके साथी खिलाड़ी आदर्श सिंह ने 62 रनों बेहतरीन पारी खेली. वही मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए कप्तान उदय सहारण 60 और 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पहुंचाया.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: WPL 2024 Auction: सब्जी के भाव बिकी टीम इंडिया की सुपरस्टार खिलाड़ी, उम्मीद से भी कहीं ज्यादा कम कीमत देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा

Tagged:

adarsh singh U-19 Asia Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.