WPL 2024 Auction
WPL 2024 Auction

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की नीलामी अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुकी है. फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल करने के लिए पुर जोर कोशिश की. इस दौरान गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Women) ने माइंड गेम खेलते हुए ऑक्शन में विपक्षी फ्रेंचाइजी चकमा देते हुए एक धाकड़ खिलाड़ी को बेहद सस्ती किमत में अपने टीम शामिल कर लिया.

WPL 2024 Auction: गुजरात ने चला माइंड गेम

WPL 2024 Auction: सब्जी के भाव बिकी टीम इंडिया की सुपरस्टार खिलाड़ी, उम्मीद से भी कहीं ज्यादा कम कीमत देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा
Meghna Singh

गुजरात टाइटंस महिला (Gujarat Titans Women) टीम का WPL के पहले सीजन में बुरा हाल रहा. स्नेहा राणा की कप्तानी में टीम गुजरात ने 8 मुकाबले खेले. जिसमें इस टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत और 6 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह गुजरात टाइटंस अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहीं.

लेकिन दूसरे सीजन से पहले फ्रेंचाइजी (WPL 2024 Auction) ने नीलामी में बड़े खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. गुजरात ने युवा ऑल राउंडर मेघना सिंह (Meghna Singh) को बेस प्राइज 30 लाख पर खरीद लिया है. जो कि आगामी सीजन में टीम के लिए गेंद और बल्ले से काफी इफेक्टिव साबित हो सकती हैय

सिक्योरिटी गार्ड की बेटी का सपना हुआ पूरा

WPL 2024 Auction: सब्जी के भाव बिकी टीम इंडिया की सुपरस्टार खिलाड़ी, उम्मीद से भी कहीं ज्यादा कम कीमत देकर इस फ्रेंचाइजी ने जोड़ा
Meghna Singh

महिला प्रीमियर लीग में खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म में है जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा सकते हैं. खास बात यह की पूरी दुनिया की निगाहें WPL पर टिकी होती है. जहां छोटे प्रदेश या गांव से ताल्लुख रखने वाले खिलाड़ियों का सपना भी पूरा होता है.

सिक्योरिटी गार्ड की बेटी मेघना सिंह (Meghna Singh) भी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में खेलती हुई नजर आएंगी. गुजरात टाइटंस ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. जिनके आकंड़े काफी शानदार है. मेघना सिंह ने भारत के लिए 17 वनडे खेले है. जिसमें 19 विकेट लिए. जबकि टी20 में 4 विकेट चटकाए हैं. हालांकि मेघना हलकी फुल्की बैटिंग भी कर लेती है.

यह भी पढ़े: IPL 2024 ऑक्शन की डेट-टाइम का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहां होगा इस नीलामी का लाइव टेलीकास्ट

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...