Nidahas Trophy: आज खेला जायेगा भारत और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मुकाबला, बारिश डाल सकती हैं मैच में खलल जाने कैसा रहेगा कोलम्बो में मौसम का हाल
Published - 06 Mar 2018, 03:23 AM

श्रीलंका अपनी आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी के उपलक्ष्य में श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। भारत पहली बार टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रहा है। भारत के आलावा इसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम शामिल होगी। तीनों ही टीमें जीत के लिए खास तरह की रणनीति तैयार करने मेंं जुटी हुई हैं। मैच से दो दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को टीम का मेंटोर नियुक्त किया है। यह श्रीलंका की रणनीति का हिस्सा है। सीरीज का पहला मैच 6 मार्च को खेला जाएगा वहीं आखिरी मैच 18 मार्च को खेला जाएगा।
आमने-सामने होंगी भारत-श्रीलंका की टीमें
कोलंबो स्थित प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका ट्राई सीरीज का पहला मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार शाम 7ः00 से होगा। दोनों की टीमें इस अहम मुकाबले में जीत की उम्मीद के साथ उतरेंगी। भारतीय टीम जहां युवा जोश भरी हुई हैं,वहीं श्रीलंका के पास भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में मिली हार का बदला लेने का खास मौका होगा।
ये रहेगा मौसम का हाल
भारत-श्रीलंका के बीच कल होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले कल कोलंबो के मौसम को लेकर खास खबर आई है। अगर मौमस में नजर डाले तो,कोलंबो स्थित प्रेमदासा स्टेडियम में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान यहां का तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया है। वही हवा 77 प्रतिशत नमी के साथ 13 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। राहत की बात ये है कि कल होने वाले मुकाबले में मौसम कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा।
युवा खिलाड़ियों पर होगी सभी नजरें
भारतीय टीम कल होने वाले मुकाबले में युवा अनुभव के साथ उतरेगी। टीम में तीन सीनियर प्लेयर शामिल किए गए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना के ऊपर जीत का पूरा दरोमदार होगा। वहीं टीम का विदेशी सरजमी में सही तरह से नेतृत्व करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा की होगी। कल के मैच की खास बात ये है कि सभी की नजरे युवा खिलाड़ियों पर होगी।
टीम में बाकी सभी युवा चेहरों को जगह दी गई है। ऐसे में निदहास ट्रॉफी में इन युवा चेहरों के पास अपने आपकों साबित करने के लिए खास मौका होगा। जिस आधार से चयनकर्ताओं ने उन पर विश्वास जमाया है उस पर खरा उतरना होगा। वहीं रोहित के कंधों पर युवा जोश को थाम कर सामंजस्य बैठने की जिम्मेदारी होगी।
श्रीलंका के नए खिलाड़ी खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें
वहीं श्रीलंका की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज टीम बाहर हो गए हैं। ऐसे में सबसे अहम जिम्मेदारी कप्तान दिनेश चंडीमल पर होगी। अब देखना यह होगा कि कल सीरीज में श्रींलका अपनी पुरानी हार का बदला ले पाता है कि नहीं। वहीं श्रीलंका की टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी गई है। ये युवा चेहरा भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं। क्योंकि इनके साथ खेलने का कोई खास अनुभव भारतीय टीम के पास नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान) लोकेश राहुल,सुरेश रैना,मनीष पांडेय,दिनेश कार्तिक,दीपक होंडा,वाशिंगटन सुंदर,यजुवेंद्र चहल,अक्षर पटेल,विजय शंकर,शार्दुल ठाकुर,जयदेव उनादकट,मोहम्मद सिराज,ऋषभ पंत
श्रीलंका टीम- दिनेश चांडिमल (कप्तान), उपुल थरंगा, धानुस्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, दसुन शानका, कुसल परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमली, इसूरु उदाना, अकिला दानंज्या, अमिला अपोन्सो, नुवान प्रदीप, दुश्मांथा चामीरा, धनंजय द सिल्वा, थिसारा परेरा
Tagged:
श्रीलंका निदहास ट्रॉफी बांग्लादेश भारत