क्या टॉस जीतने वाली टीम ही भारत में जीतेगी टी-20 वर्ल्ड कप? जानिए किस रणनीति से निकल सकता है इसका तोड़

author-image
Shilpi Sharma
New Update
भारत

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2 मैच में मिली शिकस्त के मेहमान टीम से 2-1 से पीछे हो गई है. श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए भारत (India) को लगातार 2 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. लेकिन अभी तक इस सीरीज में जिस टीम ने टॉस (Toss) जीता है, मैच उसी के हक में गया है. पहले मैच में मेहमान टीम ने बाजी मारी. तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत के पक्ष में रहा. लेकिन तीसरा मुकाबले में फिर से अंग्रेजी टीम की जीत हुई.

क्या टॉस जीतने वाली टीम का मैच पर होगा कब्जा

India

सीरीज में जिस तरह से टॉस (Toss)  जीतने वाली टीम को फायदा मिल रहा है, उसे लेकर अब इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, क्या भारत में टॉस जीतने वाली टीम ही मैच जीतेगी और क्या टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही होगा?

माइकल के बाद ऐसा ही एक ट्वीट इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart broad) ने किया. ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर दिग्गजों के भी दिमाग में यह सवाल उठने लगे हैं, जो सीरीज के मुताबिक जायज भी है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि, भारत (India) में जब भी डे-नाइट टी20 मैच होते हैं, तब दूसरी पारी में जो टीम खेलती है, उसके पक्ष में मैच का फैसला जाता है.

वर्ल्ड कप में क्या हो सकता है जीत का तोड़?

publive-image

इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह है कि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के दौरान ओस गिरने लगती है, जिसके बाद गेंद सीधे बल्ले पर आती है, और गेंदबाज की स्विंग, स्पिन सब पूरी तरह से लाइन-लेंथ से बाहर हो जाती है. ऐसे में सवाल यह है कि, यदि टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही हाल देखने को मिला तो, टीम इंडिया यदि कुछ मुकाबलों में टॉस (Toss) हारती है, तो मैच हाथ से निकल जाएगा?

हालांकि इस मसले को हल करने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ रणनीति के दम पर मैच में उतरना होगा. दरअसल अक्टूबर (2021) में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है, और इस दौरान रात में ओस पड़ने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में स्पष्ट है कि, टॉस हारने और जीतने पर किसी भी टीम के कप्तान का कोई दमखम नहीं चलता. लेकिन मैच पर जीत दर्ज करने के लिए कड़ी तैयारी के साथ विरोधी टीम के खिलाफ उतरना होगा.

भारत (India) को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए इन कमियों पर देना होगा ध्यान

publive-image

फिलहाल भारत के मौजूदा टीम की बात करें तो, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम क्रम पर ज्यादा मेहनत करने करने की कोशिश कर रही है. इस दौरान टीम में नंबर 9 तक बल्लेबाज है. जबकि सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ खेल रही है. हालांकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लें तो 5 गेंदबाज होते हैं. लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया इसी  रणनीति के साथ मैच में जीत हासिल करने की कोशिश करती है, तो भारतीय टीम (Indian Team) खासा नुकसान हो सकता है.

हालांकि इस समय टीम इंडिया को इस सोच के साथ मैच में खेलना चाहिए कि, पहले उसे गेंदबाजी के दम पर  लक्ष्य बचाना है. ऐसे में अगर दूसरी पारी में टीम बल्लेबाजी करने के उतरती है, तो इस समय टीम के पास नंबर 6 तक ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो मुकाबले में जीत दर्ज करवा सकते हैं. ऐसे में स्कोर कम करने के लिए भारत (India) को  इस समय स्पेशलिस्ट गेंदबाजों जरूरत है, जो वक्त पर अपनी गेंदबाजी में बदलाव कर सकें.

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021