India Test Captain: स्टीव स्मिथ ने बताए 2 फेवरेट प्लेयर्स के नाम, जो बन सकते हैं भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान

Published - 26 Jan 2022, 09:16 AM

Steve_Smith_India_Captain

India Test Captain: टेस्ट में बतौर कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली की उपलब्धियों से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी प्रभावित हैं. स्मिथ ने कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने यह बताया कि भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान कौन बन सकता है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद जब विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान पद छोड़ा, उसके बाद से लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? भारतीय टेस्ट कप्तान के लिए स्टीव स्मिथ ने अपने पसंदीदा दो खिलाड़ियों का नाम उजागर किया है.

भारतीय टेस्ट कप्तान के लिए स्टीव स्मिथ ने दिया सुझाव

steve smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बतया कि भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान होगा. दरअसल एक इंस्टाग्राम लाइव प्रश्नोत्तर सेशन के दौरान एक फैन ने स्मिथ से पूछा था कि विराट कोहली के पद से हटने के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान किसे बनना चाहिए? इस पर स्मिथ ने नए वनडे-टी20 कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम लिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 विश्वकप से ही कप्तानी छोड़ने का सिलसिला जारी हो गया था.भारतीय वनडे और टी20 टीम के कप्तान पद हटाए गए, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवर में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त कर लिया गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद जब विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान पद छोड़ा. उसके बाद से BCCI नए कप्तान की तलाश में जुट गया.

विराट कोहली की कप्तानी से हुए प्रभावित

cricket virat

|ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) विराट कोहली की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए है. जिसके लिए उन्होंने विराट कोहली को बधाई दी है. विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास में अबतक के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. बतौर कप्तान विराट ने 68 मैच खेले, इनमें भारतीय टीम ने 40 में जीत दर्ज की. सिर्फ 17 मुकाबलों में हार मिली. 11 मैच ड्रॉ रहे. जीत के मामले में विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान रहे, उनके बाद एमएस धोनी का नंबर आता है जिन्होंने 27 मैच जीते थे.

"सबसे पहले, विराट को बधाई जिन्होंने पिछले छह या सात सालों तक भारतीय टीम का शानदार नेतृत्व किया है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। रोहित (शर्मा) या केएल (राहुल) कप्तान बनने के लिए सबके पसंदीदा हैं"

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने की टक्कर लंबे समय तक चलती रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ही बल्लेबाज उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. दोनों ही अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. स्टीव स्मिथ ने कप्तान के रूप में विराट कोहली की भूमिका की जमकर तारीफ की है.

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma steve smith
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर