NZ vs IND: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, सामने आई इसके पीछे ये बड़ी वजह
Published - 16 Sep 2021, 09:53 AM

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी मैनचेस्टर टेस्ट रद्द कर दिया गया था. भारतीय टीम (India Team) में कई कोरोना केस सामने आने के बाद खिलाड़ियों ने आखिरी मैच में उतरने से मना कर दिया था. जिसके कारण इसे रद्द करने का फैसला किया गया था. इसी बीच न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. क्या है इससे जुड़ी पूरी अपडेट जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा रद्द
दरअसल इस तरह की खबर सामने आ रही है कि, टीम इंडिया के प्रस्तावित न्यूजीलैंड दौरा अगले साल तक के लिए रद्द हो गया है. आईसीसी (ICC) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, विराट कोहली के नेतृत्व में वर्ल्ड कप सुपर लीग क्वालीफाई करने के लिए कीवी टीम के खिलाफ 3 मुकाबले खेलने थे. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण कीवी बोर्ड को कई सीरीज रद्द करनी पड़ी थी. अब कुछ टीमें ऐसी हैं जो न्यूजीलैंड का दौरा करने की कतार में हैं.
इसके साथ ही आगामी साल में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाली है. ऐसे में अब भारतीय टीम (India Team) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद ही वहां का टूर कर सकती है. कीवी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की कि, भारत एफटीपी के मुताबिक इस सीजन में दौरा नहीं करेगा और अगले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही दोनों टीमों के बीच सीरीज हो सकेगी.
बिजी शेड्यूल के कारण भारत नहीं कर सकेगा न्यूजीलैंड का दौरा
फिलहाल वर्तमान की बात करें तो कीवी खिलाड़ी खुद नवंबर के अंत से पहले अपने घर वापसी नहीं कर सकेंगे. इस समय न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पाकिस्तान (NZ vs PAK) के दौरे पर हैं. यहां पर दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. इस श्रृंखला के खत्म होते ही कीवी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरेंगे. यहां पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. इसके बाद वो सीधे भारत का दौरा करेंगे.
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम (India Team) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए कीवी खिलाड़ी भारत आएंगे. न्यूजीलैंड वापसी करने के बाद फिर से खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैच, जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 3 वनडे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
Tagged:
भारत बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट 2021 विराट कोहली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 केन विलियमसन