लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को करने होगें ये 3 अहम काम, तभी सीरीज पर बना सकती है बढ़त

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार शुरुआत की हो रही ट्विटर पर तारीफ, जीत के लिए चाहिए 6 विकेट

भारतीय टीम (India team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) के लॉर्ड्स टेस्ट जारी है. इस मुकाबले का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रहा. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 8 विकेट महज 92 रन के अंदर खो दिए. जबकि भारत के पास मेजबान को एक बड़ा स्कोर देने का अच्छा मौका था. लेकिन मिडिल ऑर्डर के साथ निचले क्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा. जिसकी वजह से टीम इंडिया की पारी का अंत 364 रन पर हो गया.

364 रन के स्कोर पर भारत की पूरी पारी सिमट गई. इस लक्ष्य का पीछा करने मेजबान टीम उतरी चुकी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. लेकिन, भारत से अभी 245 रन पीछे है. जिसका फायदा खेल के तीसरे टीम इंडिया आसानी से उठा सकती है. इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन अहम काम के बारे में बात करने जा रहे हैं जो भारत के लिए करना जरूरी होगा.

1. जो रूट को जल्दी भेजना होगा पवेलियन

India Team

नॉर्टिंघम टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीम दूसरे मैच में जीत हासिल करने के उद्देश्य से उतरी हैं. क्योंकि सीरीज पर 1-0 से बढ़त बनाने के लिए दोनों के पास यह पहला मौका है. ऐसे में भारतीय टीम (India Team) अगर सीरीज पर जीत हासिल करना चाहती है तो उसे आज के दिन मेजबान को कुछ गहरी चोट देनी होगी. भारतीय गेंदबाजों को सबसे पहले कप्तान जो रूट (Joe Root) को अपना निशाना बनाना होगा.

इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी है क्योंकि अगर आज भी वो क्रीज पर सेट हो गए तो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करने का कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसका उदाहरण वो नॉर्टिंघम टेस्ट मैच में भी दे चुके हैं. जिस वक्त मेजबान बुरी स्थिति में था उस वक्त उनके बल्ले से पहली पारी में 64 और दूसरा पारी में 109 रन निकले थे. यानी कि इस वक्त वो शानदार लय में हैं. ऐसे में उन्हें आज के दिन जल्द से जल्द भारतीय गेंदबाजों को पवेलियन भेजना होगा. इस समय वो 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

2. इग्लैंड के मध्यक्रम को रोकना होगा

publive-image

दूसरा अहम काम तेज गेंदबाजों का मध्यक्रम पर दबाव बनाए रखना होगा. ताकि वो लंबी साझेदारी ना कर सकें. इसके साथ ही समय-समय पर विकेट भी लेना होगा. जल्द से जल्द मेजबान को ऑलआउट कर भारतीय टीम (India team) को फिर से इंग्लिश टीम पर बल्ले और गेंद से दबाव बनाना होगा. दूसरे मैच में जो रूट कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. इसमें एक अहम बदलाव मोईन अली भी हैं. जो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल करते हैं.

उनका पिच पर टिकना भारत के लिए किसी मुसीबत को न्योता देने से कम नहीं है. इसलिए गेंदबाजों को इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि, मध्यक्रम के साथ ही वो निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी खुद पर बल्ले से हावी ना होने दें. क्योंकि एक भी जोड़ी में आज के दिन पार्टनरशिप हो गई तो मैच पर पकड़ बनाना मुश्किल हो जाएगा. इंग्लैंड के पास मध्यक्रम में अभी जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर जैसे बल्लेबाज हैं. जो कभी भी गेम को पलट सकते हैं. इसलिए इन्हें भी जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा.

3. हासिल करनी होगी बड़ी बढ़त

publive-image

तीसरा बड़ा काम इंग्लैंड की पूरी टीम को कम से कम स्कोर पर ऑलआउट कर फिर से एक बड़ी बढ़त हासिल करनी होगी. भारत के पास आज अच्छा मौका होगा कि, वो कम रन के अंदर मेजबान को समेटकर एक बड़ी लीड लेने की ओर बढ़े. दूसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा. इस दौरान मेजबान काफी समय तक विकेट बचाने में कामयाब भी रही. लेकिन, पहले मैच में 9 विकेट लेने वाले बुमराह का जादू इंग्लैंड पर चल नहीं सका.

अभी तक लॉर्ड्स में वो एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. जबकि सिराज को 2 और शमी को 1 विकेट हासिल हुआ है. लेकिन, आज के दिन बुमराह और ईशांत को अच्छी गेंदबाजी कर मेजबान के लिए मुश्किल खड़ी करनी होगी. इंग्लैंड को ऑलआउट कर टीम इंडिया को कम से कम 350 से ज्यादा की बढ़त हासिल करनी होगी. साथ ही दूसरी पारी में गेंदबाजों को भी अपना 100 प्रतिशत देना होगा. ताकि सीरीज में भारतीय टीम (India team) 1-0 से बढ़त हासिल कर सके.

भारतीय क्रिकेट टीम जो रूट भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021