भारतीय टीम और इंग्लैंड (India team vs England) के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ओवल में खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद हेडिंग्ले में विरोधी टीम ने बेहतरीन वापसी की है. खेल के 2 सेशन में भारत को 78 रन पर समेटने के बाद पहले ही दिन इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए 43 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है. जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी मुसीबत को न्योता देने से कम नहीं है.
टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसका पूरा फायदा जेम्स एंडरसन के साथ बाकी तेज गेंदबाजों ने भी उठाया. पहले सेशन में भारत ने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवाए. लंच के बाद पूरी टीम बुरी तरह से ऑलआउट हो गई. इस खास रिपोर्ट में हम तीन मसलों पर बात करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया को खेल के दूसरे दिन करना चाहिए...
1. पहले सेशन में 4 विकेट
पहले दिन भारत को 78 रन के अंदर समेटने के बाद इंग्लैंड पूरे दिन को अपने नाम करने में कामयाब रहा. विरोधी टीम की ओर से उतरे रोरी बर्न्स और हसीब हमीद के बीच 120 रन की साझेदारी हुई है. बिना किसी विकेट के नुकसान के दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए है. जो भारत के लिए बड़ी समस्या है. दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारतीय गेंदबाज का जलवा तीसरे मैच में फीका रहा.
यदि टीम इंडिया इस मैच पर पकड़ बनाना चाहती है तो उसे आज के दिन पहले सेशन में 4 विकेट अपने नाम करने होंगे. यदि ऐसा करने में भारतीय टीम (India team) के गेंदबाज कामयाब होते हैं तो मैच में फिर से टीम इंडिया के मैच में वापसी की उम्मीद जग सकती है. ऐसे में आज के दिन भारतीय गेंदबाजों पर सभी की नजरें टिकी होगी.
2. बड़ी बढ़त हासिल करने से रोके
खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया को इस उद्देश्य के साथ उतरना होगा कि, इंग्लैंड को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोके. क्योंकि अभी तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. पहले गेंदबाजी करते हुए अंग्रेजी बॉलरों ने भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर छकाया. दूसरे मैच में छाए रहने वाले तेज गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
अभी तक एक भी भारतीय तेज गेंदबाज को विकेट हासिल नहीं हुआ है. ऐसे में खेल के दूसरे दिन भारत को कोशिश करनी होगी कि, वो इंग्लैंड को कम से कम रन के अंदर पूरी टीम को समेट दें और बड़ी बढ़त हासिल ना करने दें. इसके साथ ही गेंदबाजों को निरंतर समय पर विकेट भी लेना होगा. यदि भारतीय टीम (India team) के गेंदबाज इस मकसद में कामयाब हो जाते हैं तो टीम इंडिया मैच में वापसी कर सकती है.
3. बल्लेबाजी आने पर नहीं गंवाए विकेट
इंग्लैंड को पहली पारी में कम रन पर समेटने के बाद भारत को पहली पारी वाली गलती से बचना होगा. केएल राहुल को एक बार फिर से रोहित शर्मा का साथ देते हुए एक बड़ी साझेदारी करनी होगी. इन दोनों को इस उद्देश्य से उतरना होगा कि, टीम को एक ऐसी शुरूआत दें जहां से अगर 1-2 विकेट गिर भी जाएं तो मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाज पारी को संभाल सकें.
खासकर दूसरी पारी के पहले सेशन में टीम इंडिया को विकेट बचाने पर ध्यान देना होगा और गलत शॉट खेलने से बचना होगा. भारतीय टीम (India team) के बल्लेबाजों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वो जल्दी विकेट ना गंवाए. क्योंकि पहली पारी में भारत को इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा है. इसलिए टीम इंडिया को अपनी इन गलतियों को सुधारना होगा और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.