ENG vs IND: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी मौके की तरह होगा ओवल टेस्ट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी मौके की तरह होगा ओवल टेस्ट

भारतीय टीम (India team) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुका है. लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को हेडिंग्ले बुरी तरह से हार का सामा करना पड़ा है. श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर चुकी दोनों ही टीम के लिए आखिर के दोनों टेस्ट मैच अहम होने वाले है. जिस पर क्रिकेटप्रेमियों की भी निगाहें गड़ी हुई हैं. बात करें टीम इंडिया की तो लीड्स की गलती को भुलाकर खिलाड़ियों को बेहतरीन वापसी करनी होगी.

दरअसल चौथा टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. विराट कोहली के सामने कई तरह की चुनौतियां होंगी. क्योंकि 2018 में इस मैदान पर खेले गए मैच में विराट के नेतृत्व में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में किसी भी तरह से टीम इंडिया उस इतिहास को नहीं दोहराना चाहेगी. खासकर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट की भी निगाहें गड़ी होंगी.

इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके लिए ओवल टेस्ट आखिरी मौके की तरह साबित हो सकता है. क्योंकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस अभी तक टीम की हार का कारण बनती रही है.

1. चेतेश्वर पुजारा

India team

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) की, जो लगातार कुछ वक्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरूआती टेस्ट मैच में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. भारत को जब भी मध्यक्रम के बल्लेबाजों की जरूकत पड़ी, वो टीम को बीच मजधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए.

अभी तक सिर्फ दो पारी में ही पुजारा का बल्ला चला है. लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 45 रन बनाए थे, जो टीम के जीत में भी काम आई. इसके बाद लीड्स की पहली पारी में उनका बल्ला चलने से पहले ही जवाब दे गया. दूसरी पारी में उन्होंने जिस तरह से वापसी की और 91 रन बनाए उसने लोगों को काफी उम्मीदे थीं. लेकिन, इस मुकाबले के चौथे दिन अपनी इस पारी में बिना रन जोड़े विकेट दे बैठे.

यहीं से भारतीय टीम (India team) का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और भारत को पारी, 76 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, ओवल टेस्ट पुजारा के करियर के लिए आखिर मौके की तरह हो सकता है. इसलिए उन्हें खुद को साबित करना होगा.

2. अजिंक्य रहाणे

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) का है, जो लगातार अपने खराब प्रदर्शन से मैनेजमेंट और भारतीय फैंस को निराश कर रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से तो बल्ले से लगातार फ्लॉप रहे हैं.

लॉर्ड्स में पुजारा के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन, लीड्स में तो उनके बल्ला शांत ही रहा. दूसरे टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी को देखकर एक आस जगी थी कि, अब वो अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे. लेकिन, लीड्स में दोनों पारियों में अंग्रेजी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके.

उनके बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 28 रन निकले. पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर वो आउट हो गए. भारतीय टीम (India team) की ओर से लगातार मिल रहे मौके को सही तरीके से भुनाने में अभी तक रहाणे नाकामयाब रहे हैं. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि, ओवल टेस्ट उनके लिए आखिरी मौके की तरह साबित हो सकता है.

3. इंशात शर्मा

publive-image

तीसरे और आखिरी नंबर पर हम इशांत शर्मा (Ishant sharma) के बारे में बात करने जा रहे हैं. भारत की तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लीड्स में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. अंग्रेजो के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे इशांत का लाइन-लेंथ दिग्गजों को भी परेशान कर रहा था. 22 ओवर उन्होंने सबसे ज्यादा 92 रन दिए. लेकिन, एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके.

यदि ओवल में उन्हें फिर से मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में मौका देती है तो उन्हें वापसी करनी होगी. यदि ऐसा करने में वो असफल साबित होते हैं, तो आगे टेस्ट करियर के लिए उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था.

दो टेस्ट मैच की 3 पारियों में इशांत ने अभी तक सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. पिछले कुछ वक्त से जिस तरह का उनका प्रदर्शन भारतीय टीम (India team) में रहा है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि, ओवल टेस्ट उनके करियर के आखिरी मौके  की तरह देखा जा सकता है.

इशांत शर्मा अंजिक्य रहाणे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021