कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल शुरू होने वाला है और उसके ठीक बाद टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। मतलब पूरे दो महीने टी20 का खुमार चढ़ने वाला है। भारतीय टीम ने भी कमर कस ली है इस बार जीत दर्ज करने के लिए। बता दें कि 2007 में पहले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने ही अपने सर पर सेहरा बंधा था। तब से लेकर अभी तक 14 साल हो गए, लेकिन फिर भी आज तक वो जीत नहीं दर्ज कर सके हैं।
वैसे शायद अब यह बदल जाए, क्योंकि बीसीसीआई ने इस बार टीम के मार्गदर्शन के लिए पूर्व विश्व कप विजेता और अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भेजा गया है। उनके टीम के साथ आने से टीम को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं, आज हम इसी मुद्दे पर नजर डालेंगे।
Dhoni के होने से टीम इंडिया को होंगे यह तीन फायदे
1. अनुभव
भारतीय टीम के साथ टी20 विश्वकप के लिए महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भेजा गया है। उनके होने से टीम को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। दरअसल बात यह है कि धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को खेल के हर पहलू में मदद कर सकते हैं।
वो सभी खिलाड़ियों को यह सीखा सकते हैं कि आखिर बुरे से भी बुरे माहौल में मन और दिमाग को शांत रखते हुए वो जीत कैसे दर्ज कर सकते हैं। साथ ही तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच में टीम को संतुलित रखने के अपने अनुभव के बारे में भी टीम से साझा कर सकते हैं।
2. कप्तानी में मदद
पूरी दुनिया जानती है की क्रिकेट की दुनिया में Mahendra Singh Dhoni इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफियां जीती हैं। लेकिन, 2014 में टेस्ट और फिर 2020 में अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेकर उन्होंने पूरे देश को अचंभित कर दिया था।
इसके बाद से टीम इंडिया पिछले छह साल में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। आपको बता दें कि इस दौरान भारतीय टीम कई टूर्नामेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल में गई, लेकिन उसके हाथ सिर्फ हार ही आई। जिसके बाद से वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली पर सभी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। ऐसे में धोनी, कोहली की कप्तानी को निखारते हुए उन्हें और बेहतर बना सकते हैं।
3. युवा खिलाड़ियों को निखारने की क्षमता
टी20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत से युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। जो अकेले दम पर ही मैच का पासा पलट सकते हैं। लेकिन, फिर भी आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों को हमेशा ही मार्गदर्शन की जरुरत होती है। सभी खिलाड़ी जीत के लिए तो लालायित हैं।
लेकिन, फिर भी बिना सही मार्गदर्शन और सुझाव के कोई भी खिलाड़ी बेहतर नहीं बन सकता और इस काम में Dhoni सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। अपने क्रिकेट करियर में कई खिलाड़ियों को उन्होंने एक नई पहचान दिलाई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा सहित लगभग आधी से ज्यादा वर्तमान टीम को उन्होंने ही बनाया है। ऐसे में नए खिलाड़ियों से सिर्फ Dhoni ही खुलकर बात कर और उन्हें निखार सकते हैं।