बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ भारत-श्रीलंका का फाइनल मैच, तो ACC इस टीम को सौंप देगी एशिया कप की ट्रॉफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
India-Sri Lanka final match canceled due to rain then this team will become the champion of Asia Cup 2023

श्रीलंका में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) बारिश से खासा प्रभावित रहा है। लगभग सभी मुकाबलों में बारिश विलेन बनकर सामने आई है। इसी वजह से 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत में देरी हो गई है। ऐसे में इस खिताबी मुकाबले पर बारिश के काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। इसी बीच फैंस के दिल में ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि अगर भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो किस टीम की झोली में ट्रॉफी जाएगी? तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बारे में बताते हैं....

मैच रद्द हो जाने के बाद किसको मिलेगी Asia Cup 2023 की ट्रॉफी?

Asia Cup 2023

दरअसल, 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है। कोलंबो के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होना है। लेकिन बारिश के चलते इस मैच के शुरू होने में काफी देरी हो गई है। हालांकि, भारत और श्रीलंका के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला जा चुका है, पर अब तक मैच की पहली गेंद नहीं डाली गई है।

लिहाजा, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के खिताबी मुकाबले पर रद्द होने के काले बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में फैंस के दिल में सवाल आ रहा है कि अगर ये भिड़ंत कैंसल हो जाती है तो ट्रॉफी पर किस टीम का नाम लिखा जाएगा? तो आपको बता दें कि अगर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो एशिया कप 2023 की ट्रॉफी भारत और श्रीलंका के बीच साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टॉस जीतकर दसून शनाका ने चुकी गेंदबाजी 

asia cup 2023

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होना था। लेकिन बारिश के खलल डाल देने की वजह से मैच देरी से खेला गया। भारत बनाम श्रीलंका मैच की पहली गेंद 3 बजकर 40 मिनट पर डाली गई। हालांकि, रोहित शर्मा और दसून शनाका के बीच टॉस का सिक्का 2:30 बजे ही उछाल दिया गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया। 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli Rohit Sharma asia cup 2023 IND vs SL