आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के शेड्यूल हुआ ऐलान, रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, तो उमरान मलिक के दुश्मन को हार्दिक ने किया शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत के आयरलैंड दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, टीम इंडिया को मिला नया उपकप्तान, एक साथ 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया (Team India) 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला 18, दूसरा मुकाबला 20 जबकि तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले द विलेज मालहिदे में खेला जाऐंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे की आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए, टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.

इन बल्लेबाज़ों को मिल सकता है मौका

Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन करने वाला यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से कहर बरपाया है और 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इसके अलावा साईं सुदर्शन को भी मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने भी 51.71 की औसत के साथ 8 मैच में 362 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

उन्होंने 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. इसके अलावा शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं.

इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें

Aakash Madhwal

आयरलैंड के खिलाफ फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 18 विकेट को अपना नाम किया था. अक्षर पटेल को भी मौका दिया जाएगा क्योंकि वह लगातार तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा, शार्दुल ठाकुर भी टीम के गेंदबाज़ी विभाग में फिट हो सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में आकाश मधवाल को मौका मिल सकता है.

जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने एलएसजी के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. सीएसके के गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को भी इस सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने इस सीज़न 25 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

आयरलैंड के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, साईं सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, आकाश मधवाल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

hardik pandya yashasvi jaiswal IND vs IRE 2023