वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 18 सदस्यीय दल में 5 ओपनर, 4 ऑल राउंडर, 4 विकेटकीपर और 5 गेंदबाजों को मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, 18 सदस्यीय दल में 5 ओपनर, 4 ऑल राउंडर, 4 विकेटकीपर और 5 गेंदबाजों को मौका

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से होने वाला है. इस बार क्रिकेट के महाकुंभ की मेज़बानी भारत कर रहा है. बीसीसीआई इसके लिए अपनी तैयारी शुरु कर चुकी है. वहीं मेज़बान होने के नाते विश्व भर की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी होंगी. टीम इंडिया भी विश्व कप 2023 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुकी है.

ऐसे में बीसीसीआई विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने स्क्वाड में 5 सलामी बल्लेबाज़, 4 ऑलराउंडर, 4 विकेटकीपर और 5 गेंदबाज़ों को स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है. इस लेख में हम जानेंगे की बोर्ड विश्व कप 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

शामिल हो सकते हैं ये 5 सलामी बल्लेबाज़

Team India

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए 5 सलामी बल्लेबाज़ों को मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एक मज़बूत टीम बनाने के लिए इन 5 सलामी बल्लेबाज़ों को स्क्वाड का हिस्सा बना सकते हैं. इन पांच बल्लेबाज़ों में रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का नाम शामिल है. इन सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया है ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन्हें विश्व कप 2023 के स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है.

इन 4 ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

Team India

वहीं विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए इन 4 ऑलराउंडर को भी मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इन ऑलराउंडर की लिस्ट में रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वशिंग्टन सुंदर का नाम आता है, जिन्होंने शानदाऱ खेल दिखाया है. ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं.

4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मिल सकता है मौका

Team India

टीम इंडिया के पास विकेटकीपर बल्लेबाज़ की कोई कमीं नहीं है. पिछले कुछ समय में यह विकेटकीपर बल्लेबाज़ अपनी विकेटकीपिंग से कम जबकि अपनी बल्लेबाज़ी से ज्यादा प्रभावित करते आए हैं. ऐसे में बोर्ड इनकी शानदार बल्लेबाज़ी को देखते हुए विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में केएल राहुल, संजू सैसमन, ईशान किशन, वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को भी मौका दिया जा सकता है.

इन 5 गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है मौका

Team India

बीसीसीआई अपने 5 ख़ुखांर गेंदबाज़ों को भी मौका दे सकती है. इन पांच गेंदबाज़ों में फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन का नाम शामिल है. जिन्होंने लगभग 1 दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार,और जसप्रीत बुमराह

  यह भी पढ़ें: VIDEO: “नमस्ते इंडिया”, वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

team india World Cup 2023