WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड पहुँच चुकी है और कड़ा अभ्यास कर रही है ताकि ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज जीता जा सके.
इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों ईशान किशन (Ishan Kishan) और के एस भरत (Srikar Bharat) को जगह दी गई है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मुश्किल फैसला है कि आखिर किसे प्लेइंग XI में जगह दी जाए. आईए देखते हैं कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में क्यों जगह दी जा सकती है.
ईशान को मिल सकता है मौका
7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को के एस भरत (Srikar Bharat) पर वरियता दी जा सकती है. ईशान किशन ने हाल ही में IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला उनका डेब्यू मैच हो सकता है.
क्यों कटेगा के एस भरत का पत्ता?
ईशान किशन (Ishan Kishan) को के एस भरत पर प्राथमिकता मिलने के दो कारण हैं. पहला, हाल में संपन्न IPL में ईशान को मुंबई की तरफ से सभी मैच खेलने का मौका मिला जिससे उन्हें बड़े स्तर पर खेलने का अभ्यास है जबकि भरत को IPL में गुजरात टाइंटस ने मौका नहीं दिया. दूसरा बड़ा कारण ये है कि IPL से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भरत (Srikar Bharat) को ईशान पर वरियता दी गई थी और सभी 4 टेस्ट खेलने का मौका दिया गया था लेकिन वे सभी टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे थे और ये बड़ा कारण है उनका प्लेइंग XI से बाहर होने का.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जेडजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- इस सीनियर खिलाड़ी ने संजू सैमसन के करियर को किया खत्म, खुद खुलासा कर बयां किया दर्द, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान