वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी भारत की B टीम, अश्विन बने कप्तान, तो यशस्वी-सरफराज को डेब्यू का मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी भारत की B टीम, अश्विन बने कप्तान, तो यशस्वी-सरफराज को डेब्यू का मौका

टीम इंडिया (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी. जहां भारतीय टीम को 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करना है. WTC में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है.

जबकि आर अश्विन (R. Ashwin) को कप्तान के रूप में टीम में चुना जा सकते हैं.  चलिए इस हम आपको इस रिपोर्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं.

R. Ashwin को सौंपी जा सकती है कप्तानी ?

WTC फाइनल में अश्विन खेलेंगे या नहीं, कोच ने बयान देकर मचा दी सनसनी  आर. अश्विन

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज अश्विन (R. Ashwin) सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि इंग्लैंड में खेली गए WTC के महामुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखा. जिसकी वजह से टीम इंडिया को 209 रनों हार का सामने करना पड़ा था. ऐस में खबर की बेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित को आराम दिया जा सकता हैं.

क्योंकि उन्हें एशिया कप और विश्व कप में लगातार क्रिकेट खेलना है. यही कराण है कि वेस्टइडीज दौरे पर अश्विन (R. Ashwin) टेस्ट सीरीज में कप्तानी का जिम्मां सौंपा जा सकता है. वह 15 सदस्यीय दल में टीम इंडिया (Team India) के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक होंगे.

यशस्वी-सरफराज के पास बड़ा मौका

publive-image

घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान रनों का अंबार लगा चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. इन दोनों प्लेयर्स के पास बड़ा मौका होगा कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अच्छी फॉर्म मे नजर आ रहे हैं. उन्होंने IPL 2023 में शानदार बैटिंग करते हुए 625 रन बनाए हैं. जबकि सरफराज को 4 मैचों में शामिल किया गया. जिसमें वह 53 रन ही बना पाए. हालांकि दोनों खिलाड़िय़ों का इंटेंट रेड बॉल के साथ काफी अच्छाल है. जिसका फायदा टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए युवा Team India का 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की हुई एंट्री, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

team india r ashwin yashasvi jaiswal Sarfaraj Khan