आयरलैंड को हल्के में लेकर रवाना हुई फिसड्डी टीम, सूर्यकुमार और संजू को बड़ी जिम्मेदारी, तो यह 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
आयरलैंड को हल्के में लेकर रवाना हुई फिसड्डी Team India, सूर्यकुमार और संजू को बड़ी जिम्मेदारी, तो यह 8 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया (Team India)इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है, इसके बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलनी है. हालांकि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करना है. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला टी-20 मैच 18 अगस्त से होने वाला है. इस दौरे का आखिरी टी-20 मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इस दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुका है.

उम्मीद जताई जा रही है कि आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के होड कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी हो सकती है. इसके अलावा आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)को नया कप्तान भी मिल सकता है.

 Team India को मिल सकता है नया कोच

VVS Laxman

आयरलैंड सीरीज़ के बाद टीम इंडिया (Team India)एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगी. ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जा सकता है. इस लिहाज़ से टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे के लिए नया कोच मिल सकता है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण कई मौके पर टीम इंडिया (Team India)  के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं. वह कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, और ज़िम्मबाब्वे का दौरा कर चुके हैं. ऐसे में बोर्ड उन्हें इस बार भी आयरलैंड दौरे के लिए हेड कोच की ज़िम्मेदारी सौंप सकता है. वहीं लक्ष्मण इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच में 45.5 की औसत के साथ 8781 रन बनाए हैं. इसके अलावा 86 वनडे मैच में उन्होंने 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव को भी मिल सकता है बड़ा ज़िम्मा

Team India

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से कमाल का प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. गौरतलब है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India)के लिए टी-20 में कमाल का प्रदर्शन किया है. मौजूदा टी-20 टीम में कोई भी बल्लेबाज़ सूर्या के आस पास भी नज़र नहीं आता है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ से चयनकर्ताओं के साथ-साथ अपने फैंस को भी खासा प्रभावित किया है. ऐसे में बोर्ड भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.

बता दें कि इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में 16 मैच में 43.21 की औसत के साथ 605 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 181.14 की औसत के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक भी अपने नाम किया हैं. वहीं टीम इंडिया (Team India)के लिए टी-20 खेलते हुए उनके आंकड़े शानदार हैं. उन्होंने 48 मैच में 46.53 की औसत के साथ 1675 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव अपने टी-20 करियर में 3 शतक भी जड़ चुके हैं.

इन बल्लेबाज़ों के पास सुनहरा मौका

Tilak Varma

आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन बल्लेबाज़ों के पास अपनी प्रतिभा का साबित करने के लिए भी सुनहरा मौका होगा. हालांकि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपने टैलेंट का मुज़ायरा पेश किया है. इन बल्लेबाज़ों मे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए थे. इस बिना पर उनको वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका भी मिला था और उन्होंने 171 रन भी बनाए थे.

ऐसे में बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में ज़रूर शामिल करना चाहेगी. वहीं सीएसके से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी बतौर सलामी बल्लेबाज़ के लिए चुना जा सकता है. उन्होंने भी आईपीएल 2023 में 16 मैच में 42.14 की औसत के साथ 590 रन बनाए है. इनके अलावा राहुल त्रिपाठी को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भी मौका दिया जा सकता है. उन्होंने भी शानदार खेल दिखाते हुए 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन अपने नाम किया था. केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह भी आयरलैंड सीरीज़ का हिस्सा हो  सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में कई महत्वपूर्ण पारियां खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा उनका सीज़न भी कमाल का रहा था. उन्होंने 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं.

वहीं शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह को भी आयरलैंड सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है. प्रभसिमरन  सिंह ने 14 मैच में 25.57 की औसत के साथ 358 रन बनाए थे. जबकि शिवम दुबे ने सीएसके की ओर से खेलते हुए 16 मैच में 159.92 की औसत के साथ 411 रनों को अपने नाम किया था.

इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें

Tushar DeshPandey

वहीं बल्लेबाज़ो के अलावा अजीत अगरकर इन गेंदबाज़ों को भी मौका दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को नतमस्तक कर दिया था. इन खिलाड़ियों में आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम है. आवेश खान ने आईपीएल 2023 में लखनऊ की ओर से खेलते हुए 9 मैच में 8 विकेट, अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच में 17 विकेट, जबकि मुकेश कुमार ने अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से प्रभावित करते हुए 10 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया था.

इसके आलावा आयरलैंड सीरीज़ के लिए घातक गेंदबाज़ शिवम मावी को शामिल किया जाता है. शिवम मावी ने हाल ही में खेली गई दिलीप ट्रॉफी में तीखी गेंदबाज़ी कर अपना जलवा दिखाया था. वहीं तुषार देशपांडे ने भी आईपीएल 2023 में 16 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया था.

वहीं फिरकी गेंदबाज़ के तौर पर रवि बिश्नोई, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए किफायती गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 7.74 की इकॉनमी रेट के साथ 14 मैच में 16 विकेट हासिल किया था. वहीं वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज़ अहमद को भी आयरलैंड सीरीज़ के लिए बोर्ड 17 सदस्यीय दल में शामिल कर सकती है.

आयरलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर)  सूर्यकुमार यादव (कप्तान),  वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rahul Dravid team india vvs laxman Suryakumar Yadav IRE vs IND