Team India: पाकिस्तान में इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन होना है. जिसकी शुरूआत अगस्त-सितंबर में होगी. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान करना है. जिसके लिए अभी माहौल गरमा गया है. फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक है कि 15 सदस्यीय दल में किन प्लेयर्स को जगह मिल सकती है? तो चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय दल कैसा हो सकता है?
हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं टीम की कमान ?
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) एशिया कप की कप्तानी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रोहित शर्मा कैप्टेंसी में भारत WTC में हार का सामना करना पड़ा. उनके खराब प्रदर्शन के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. उन्हें आराम दिया जा सकता है. हालांकि इन सब बातों में कोई सच्चाई नजर नहीं आती है. बहरहाल अगर ऐसा होता भी है तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को को कप्तानी सौंपी जा सकती है. उन्होंने अपनी कप्तानी से गहरी छाप छोड़ी है. जिसकी वजह से चयनकर्ता कप्तानी के लिए रोहित के बाद हार्दिक की तरफ अपना रूख कर सकते हैं.
संजू-पृथ्वी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वह टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. फैंस के द्वारा संजू को लेकर मांग की जा रही है कि उन्हें एक मौका दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई उन्हें विकेटकीपर के बैकअप के तौर पर सक्वाड में शामिल कर सकता है.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इस साल घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें भी एशिया कप के लिएटीम इंडिया (Team India) के में चुना जा सकता है. शॉ एशिया कप मे गिल के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं.
रिंकू सिंह और और अर्जुन तेंदुलकर का होगा डेब्यू!
भारतीय कंडीशन में बीसीसीआई एशिया कप में युवा खिलाड़ियों का मौका दे सकता है. इस साल आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए काफी प्रभावित किया. अर्जुन ने 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि फिनिशर के रूप में अलीगढ़ के रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने इस साल आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को कई मैच जीताए थे.
Asia Cup 2023 खेलने जाएगी भारत की 15 सदस्यीय युवा टीम: शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैसमन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल