एशिया कप 2023 के लिए रवाना होगा भारत की 15 सदस्यीय टीम, 6 MI, 5 CSK, और 3 RCB के खिलाड़ी शामिल
Published - 09 Jul 2023, 10:32 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट,3 वनडे और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. यह सीरीज़ आने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए काफी अहम होने वाली है. वहीं इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन भी होना है ऐसे में इस मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.
बीसीसीआई आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से 6 खिलाड़ी, डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके से 5 खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से 3 खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप 2023 के लिए चुन सकती है, ऐसे में टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.
मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023))के लिए बोर्ड मुंबई इंडियंस से कुल 6 खिलाड़ी को शामिल कर सकती है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. इन 6 खिलाड़ियों में खुद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है जो एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा, और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और फिरकी गेंदबाज़ पीयूष चावला का नाम शामिल है. जिन्हें एशिया कप 2023 के स्क्वाड में जगह मिल सकती है,
सीएसके और आरीसीबी से ये 8 खिलाड़ी बन सकते हैं हिस्सा
वहीं एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से पांच खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बढ़िया खेल दिखाया है. इन खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे जैसे बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं आरसीबी के खेमें से भी 3 खिलाड़ियों को एशिया कप के स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है जिसमें विराट कोहली, तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
Asia Cup 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, , जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
asia cup 2023 csk RCB mi team india