अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का 15 सदस्यीय दल, संजू सैमसन और विजय शंकर को बड़ा मौका, तो यशस्वी जायसवाल का टूटा सपना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
India Predicted Squad for Afghanistan T20 Series Sanju Samson can get a big chance

Team India: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ जुलाई माह में हो सकता है. ऐसे में बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है. यह सीरीज़ दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज़ में आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है.

संजू सैमसन और विजय शंकर को मिल सकता है मौका

Sanju Samsonगौरतलब है कि संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इस सीज़न आईपीएल 2023 में संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर शानदार प्रदर्शन किया है. संजू सैमसन ने इस साल आईपीएल 2023 में 30.17 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. वहीं विजय शंकर भी इस  सीज़न गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाज़ी में बाखूबी अपना दम खम दिखाया है. उन्होंने लगभग 37 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं. उन्हें बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल

Team India आपको बता दें कि टीम इंडिया की फेहरिस्त में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ मौजूद है. ऐसे में दोनों बल्लेबाज़ों को अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. वहीं इन दो खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 का लिए संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह

yashasvi jaiswal Rinku Singh