अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का 15 सदस्यीय दल, संजू सैमसन और विजय शंकर को बड़ा मौका, तो यशस्वी जायसवाल का टूटा सपना
Published - 08 Jun 2023, 04:15 PM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ जुलाई माह में हो सकता है. ऐसे में बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता है. यह सीरीज़ दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज़ में आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की जगह किसी और खिलाड़ी को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है.
संजू सैमसन और विजय शंकर को मिल सकता है मौका
यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल
हालांकि यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया है. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. वहीं रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 59.25 की औसत के साथ 474 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 का लिए संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज. मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह
Tagged:
Rinku Singh yashasvi jaiswal