दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 टीम का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान, विराट-श्रेयस की हुई वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 Team India का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान, विराट-श्रेयस की हुई वापसी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ ये टूर की शुरुआत होगी। 10 दिसंबर को पहला टी20 मैच खेला जाना ह, जबकि दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को होगा। 14 दिसंबर को दोनों टीम तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होगी। इस सीरीज (IND vs SA) में भारतीय चयनकर्ता कई बदलाव करना चाहेंगे, जिससे कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Team India में हो सकती है विराट कोहली की वापसी

Team India: Virat kohli (4)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज भारतीय टीम (Team India) के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। इसलिए ये श्रृंखला टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट की ओर पड़ाव होगी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता इसमें कई बदलाव कर सकते हैं। इसके चलते विराट कोहली की टी20 में वापसी हो सकती है।

टी20 विश्वकप 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन गजब का रहा था। ऐसे में भारतीय बोर्ड उन्हें एक बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए देखा चाहेगा। उनके अलावा श्रेयस अय्यर का भी इस सीरीज के लिए चयन हो सकता है। श्रेयस अय्यर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. वह अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम के मध्यक्रम को मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

हार्दिक पंड्या का कट सकता है पत्ता

Hardik Pandya (6)

रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2022 गंवा देने के बाद भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं। हिटमैन को इस फॉर्मेट से बाहर कर भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को मौका दे रहे हैं, लेकिन वह अपनी काबिलियत साबित करने में अक्सर नाकाम हो रहे हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही उनका फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

इतना ही नहीं, हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका टीम से पत्ता कट सकता है। बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने 16 मैच खेलते हुए 296 रन बनाए और 1 विकेट हासिल की।

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम

Team India

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Virat Kohli indian cricket team shreyas iyer Suryakumar Yadav IND VS SA