Team India: फिलहाल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी एशिया कप और आने वाले विश्व कप 2023 को लेकर तैयारी करने में जुटे चुके हैं. विश्व कप 2023 खेलने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरै करेगी, जहां पर भारतीय टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी.
साउथ अफ्रीका का दौरा करने के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20 मैच की घरेलू सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के लिए 10 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया सकता है, जो पहली बार टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू करेंगे.
11 जनवरी से होगा आगाज़
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है. वहीं सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज़ में भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने जाने की बात की जा रही है. ऐसे में टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India)का उप-कप्तान घोषित किया गया था. ऐसे में बोर्ड उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए कप्तानी का ज़िम्म दे सकती है.
इन 10 खिलाड़ियों को एक साथ मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई उन युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ बोर्ड प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, आयूष बदोनी, सुयश शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक डागर, मोहसिन खान, यश दयाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
इन खिलाड़ियों ने आईपील 2023 में अपनी प्रतिभा को साबित किया था. लेकिन इन्हें अभी तक भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, आयूष बदोनी, सुयश शर्मा, हरप्रीत बरार, मयंक डागर, मोहसिन खान, यश दयाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा