वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान! सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर, राहुल द्रविड़ के चेले की चमकी किस्मत

Published - 05 Sep 2023, 03:28 PM

World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान! सबसे बड़ा मैच विनर हुआ बाहर, राहुल द्रविड़ के चेले क...

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर टीम का खुलासा किया।

विश्वकप 2023 के लिए कुल 15 धुरंधरों को मौका मिला है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी मुश्किल होने वाला है। इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलते नजर आ सकते हैं।

World Cup 2023 में ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

World Cup 2023

टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 8 अक्टूबर को दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनने वाला है। ऐसे में अगर इस मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को जगह मिल सकती है।

हालांकि, आईपीएल 2023 के बाद से युवा खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास पारियां देखने को नहीं मिली है। एशिया कप 2023 में भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। लेकिन भारतीय पिचों पर उनका प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। वहीं, उनके जोड़ीदार खुद कप्तान रोहित शर्मा होंगे। इन दोनों की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जीते हैं। लिहाजा, मेगा टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों से फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की मिल सकती है जगह

world cup 2023

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आ सकते हैं। पिछले कुछ समय से पूर्व भारतीय कप्तान शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इन दिनों वह एशिया कप 2023 का हिस्सा हैं, लेकिन इसमें वह अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।

पर उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2023 में वह प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। करीब छह महीने के ब्रेक के बाद श्रेयस अय्यर ने एशिया कप के जरिए क्रिकेट में वापसी की है। केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन को अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद टीम से बाहर का रास्ता दिखाए जा सकता है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

ये खिलाड़ी आएंगे World Cup 2023 में गेंदबाजी करते नजर!

आखिरी में बात कि जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम के गेंदबाज हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज की तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है, जबकि स्पिनर की भूमिका कुलदीप यादव निभा सकते हैं। इनके अलावा रवींद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे।

World Cup 2023 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

ICC ODI World Cup 2023 hardik pandya Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.