रोहित शर्मा ने इन 3 खिलाड़ियों को पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI से किया बाहर! एक का डेब्यू से पहले ही करियर खत्म
Published - 09 Jul 2023, 01:09 PM
Table of Contents
Rohit Sharma: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरीके से फ्लॉप साबित होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हुई. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेलेगी. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने कई युवा खिलड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)पहले टेस्ट मैच में इन तीन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल है जिसे अब तक भारतीय टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिला है.
नवदीप सैनी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Navdeep-Saini-3.jpg)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)पहले टेस्ट मैच में नवदीप सैनी को मौका नहीं दे सकते हैं. क्योंकि वह लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी साल 2021 में खेला था और शायद इसलिए रोहित शर्मा उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार जैसे तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं ऐसे में रोहित शर्मा उनकी जगह मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. हालांकि टेस्ट में नवदीप सैनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उन्होंने 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट को अपने नाम किया है.
ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Ishan-kishan-1.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए ईशान किशन को शामिल किया गया है. जिन्होंने अभी तक टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से डेब्यू नहीं किया है. ईशान किशन की भी अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना कम हैं. क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के पास केएस भारत जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज़ मौजूद है जिसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना योगदान दिया था हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन केएस भरत ने अपनी विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया है.
अक्षर पटेल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Axar-Patel-3.jpg)
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी मौका मिलने की उम्मीद कम है. दरअसल टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के पास अनुभवी रविंद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे दिग्गज ऑलराउंडर मौजूद है वहीं वेस्टइंडीज़ जैसी तेज़ पिचों के लिए रोहित शर्मा 2 स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में मौका मिलने की संभावना कम है. अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की ओर से 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 513 रन बनाने के साथ साथ 50 विकेट को अपने नाम किया है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा