वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई पहले T20 की प्लेइंग-XI, हार्दिक करेंगे रोहित के दोस्त को बाहर, तो 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई पहले T20 की प्लेइंग-XI, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

WI vs IND: वनडे और टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (WI vs IND) टी20 फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। कल यानि 3 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रहा है। पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को बाहर कर दिया गया है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में एंट्री का मौका मिलने वाला है। भविष्य की टीम इंडिया भी इस सीरीज से देखने को मिल सकती है, आइए जानते हैं WI vs IND पहले मैच में भारत की प्लेइंग एलेवन किस प्रकार से हो सकती है।

सलामी जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव

WI vs Ind 2023 - Yashasvi Jaiswal WI vs Ind 2023 - Yashasvi Jaiswal

सबसे पहले बात की जाए ओपनिंग जोड़ी की तो इस सीरीज में एक नई सलामी जोड़ी भारतीय फैंस को देखने को मिल सकती है। जिसके तहत यशस्वी जायसवाल का पदार्पण संभव है और उनका साथ निभाने के लिए शुभमन गिल को चुना जा सकता है। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज को आक्रमक शैली से बल्लेबाजी के लिए चुना गया है।

वहीं टेस्ट में उनके शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के लिए प्रबंधन यशस्वी जायसवाल के साथ जाने के बारे में विचार कर सकता है। आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने 48 की औसत के साथ 625 रन बनाये थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है। दूसरी ओर इसी सीजन में 3 शतक जड़ने वाले शुभमन गिल से ओपनिंग की जिम्मेदारी छीनना मैनेजमेंट नहीं चाहेगा।

ईशान किशन को मिडल ऑर्डर में मिल सकती है जिम्मेदारी

Ishan Kishan Ishan Kishan

यशस्वी जायसवाल का बतौर सलामी बल्लेबाज खेलनी का मतलब है कि ईशान किशन को मिडल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है। अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी और घरेलू क्रिकेट में झारखंड की ओर  से उन्होंने मिडल ऑर्डर में भी काफी शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें नंबर-3 पर भेजा जा सकता है। हाल ही में ईशान किशन ने वनडे फॉर्मेट में 3 लगातार फिफ्टी जड़कर अपनी शानदार लय का भी मुजायरा पेश किया है। इसके बाद नंबर-4 और 5 पर क्रमश: सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का खेलना लगभग तय माना जा सकता है।

WI vs IND: इन 2 ऑल राउंडर के साथ जा सकता है भारत

Axar Patel Axar Patel

बात की जाए ऑल राउंडर की तो कप्तान हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया WI vs IND पहले टी20 में 2 ऑल राउंडर के साथ जा सकती है। वनडे सीरीज में अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की मौजूदगी के चलते सिर्फ 1 ही मैच में मौका मिल पाया था। ऐसे में इस दिग्गज के नहीं होने का फायदा अब अक्षर पटेल को पूर्ण रूप से मिलता हुआ नजर आ रहा है। वे लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी का भी विकल्प लेकर आते हैं। इस दोनों खिलाड़ियों के चलते मुख्य 11 को एक अच्छा संतुलन प्राप्त होता है।

गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों को मौका!

Umran Malik Umran Malik

गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा सकती है। फिलहाल ये खिलाड़ी भारत के लिए बाकी 2 फॉर्मेट नहीं खेल रहा है। लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका शानदार रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उनकी जगह सीधे तौर पर बनाता है। अर्शदीप सिंह ने अबतक 26 मैचों में 41 विकेट हासिल किए हैं।

तेज गेंदबाजी क्रम में उनका साथ देने के लिए मुकेश कुमार और उमरान मलिक नजर आ सकते हैं। मुकेश कुमार ने हाल ही में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर गजब खेल दिखाया है। तो वहीं उमरान मलिक को एक बार फिर टीम में जगह पक्की करने का मौका मिलेगा। वहीं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव की जगह लगभग तय मानी जा सकती है।

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-XI

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें“विराट भाई की वजह से ही…”, हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद जीता दिल, विराट कोहली दिया सारा श्रेय

hardik pandya ISHAN KISHAN WI vs IND WI vs IND 2023