टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ का दौरा करने जा रही है. जहां पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे, और पांच टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. बीसीसीआई ने 2 टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. हालांकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली 5टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए बोर्ड ने अभी तक ऐलान नहीं किया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि टी-20 सीरीज़ के लिए बोर्ड इस बार युवा खिलाड़ियों को मौका देगी. जिन्होंने इस सीज़न आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे की वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम का 16 सदस्यीय दल किस प्रकार का हो सकती है. बोर्ड जल्द ही टी-20 सीरीज़ के लिए भारत के टी-20 स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ, टीम इंडिया का टी-20 कप्तान और उपकप्तान का ज़िम्मा भी इस बार युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है. कप्तान और उपकप्तान बनने की राह में सबसे पहला नाम दो युवा खिलाड़ियों का आता है.
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है बड़ा ज़िम्मा
इस सीज़न आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा उपकप्तानी का ज़िम्मा पृथ्वी शॉ को मिल सकता है. हालांकि पृथ्वी शॉ ने इस सीज़न आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया को साल 2018 में विश्व कप का ताज पहनाया था. इस लिहाज़ से बीसीसीआई उन्हें उप कप्तनानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने महराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में पुणेरी बप्पा की ओर से अगुवाई की थी. ऋतुराज की अगुवाई में पुणेरी बप्पा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों को बोर्ड बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ ने आपीएल 2023 में रनों का अंबार लगाया था और 16 मैच में 42.14 की औसत के साथ 590 रन को अपने नाम किया था. वहीं पृथ्वी शॉ का बल्ला इस बार नहीं चल पाया था. उन्होंने 8 मैच में केवल 106 रन बनाए थे. हालांकि बोर्ड उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी एक मौका दे सकती है.
इन बल्लेबाज़ो को मिल सकता है मौका
इस साल आईपीएल 2023 पुरी तरीके से युवाओं का रहा है जहां पर भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाए हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं इसके अलावा उन्होंने 1 शतक को भी अपने नाम किया था. वहीं गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने भी फाइनल में 96 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 8 मैच में 362 रन बनाए है.
इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 11 मैच में 42.88 की औसत के साथ 343 रन बनाए हैं. इन टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने खासा प्रभावित किया है ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए इन खिलाड़ियों को मौका मिलने मिलने की पूरी संभावनाएं हैं.
मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज़ों पर भी होंगी नज़रे
इस सीज़न टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ो के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी खासा प्रभावित किया है. इन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का आता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी जैसे बड़े मैदान पर 5 गेंद में 5 छक्का ज़ड़ा था. वहीं इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पुरे सीज़न में रनों का अंबार लगाया है. उन्होंने 59.25 की औसत के साथ 14 मैच में 474 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने कई मौके पर अपनी टीम के लिए अहम और बड़ी पारियां खेली है.
उन्होंने 14 मैच में 23.77 की औसत के साथ 309 रन बनाए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मौका दे सकता है. वहीं विस्फोटक बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल को भी बड़ा मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने इस सीज़न अपने गगनचुंबी छक्के से फैन को ही नहीं बल्कि सिलेक्टर्स का भी दिल जीता है. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जा सकता है.
फिरकी गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है मौका
केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने इस सीज़न केकेआर की ओर से टी-20 फॉर्मेट में काफी किफायती गेंदबाज़ी की है. ऐसे में वेस्टइंड़ीज़ दौरे पर टीम इंडिया को उनकी ज़रूरत पड़ सकती है उन्होंने इस सीज़न भले ही कम विकेट लिया हो. लेकिन जब-जब केकेआर को आईपीएल 2023 में विकेट की ज़रूरत पड़ी है तब-तब उन्होंने अपनी टीम को विकेट निकाल के दिया है. उन्होंने 11 मैच में 10 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिलने की उम्मीद है.
वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया (Team India) से इन दिनों दूर चल रहे हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए उनकी वापसी तय मानी जा रही है. इसके अलावा मयंक डागर को भी मौका मिल सकता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 47 टी-20 मैच में 42 विकेट को अपने नाम किया है. इसके आलावा आईपीएल 2023 के 3 मैच में 1 विकेट झटके हैं.
सचिन के लाल की भी चमक सकती किस्मत
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मुंबई इंडियंस के लेफ्ट आर्म पेसर अर्जुन तेंदुलकर की भी किस्मत चमक सकती है. उन्होंने इस सीज़न 4 मैच में 3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा मोहिसन खान,आकाश मधवाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे जैसे युवा गेंदबाज़ को भी मौका मिलने की उम्मीदें हैं. इन तेज़ गेंदबाज़ों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है.
आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं. एलएसजी के तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर ने 9 मैच में 13 विकेट, जबकि सीएसके के तेज़ गेंदाबाज़ तुषार देशपांडे ने 21 विकेट को अपने नाम किया है. ऐसे में इन 16 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में धमाल का प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से बोर्ड इन्हें टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बना सकती है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़. (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्रोई, मयंक डागर, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान और अर्जुन तेंदुलकर.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स