शुभमन गिल होंगे कप्तान, तो ऋतुराज-रिंकू और उमरान की होगी एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में उतरेगी भारत की C टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
india predicted C team against west indies T20 series shubman gill can become a captain

Team India: भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई टी 20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों से सजी सी टीम भेज सकती है. हालांकि IPL 2023 के स्टारों से भरी ये टीम खतरनाक होगी और वेस्टइंडीज के लिए इस टीम से पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. आईए देखते हैं कि 5 टी 20 मैचों सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) कैसी नजर आ सकती है।

शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान

Shubman Gill

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के अगले कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल को पहली बार कप्तानी सौंपी जा सकती है. ये फैसला बीसीसीआई भविष्य को ध्यान में रखते हुए ले सकती है. ये खिलाड़ी कप्तानी के साथ ओपनिंग भी करेगा और इनका साथ ऋतुराज गायकवाड़.

मध्यक्रम बल्लेबाज के रुप में IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह को मौका दिया जा सकता है. साथ ही नितिश राणा, विजयशंकर को भी टीम इंडिया (Team India) में जगह दी जा सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन के साथ जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

गेंदबाजी में भी दिखेंगे नए चेहरे

Arshdeep Singh

वेस्टइंडीज दौरे पर 6 गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है जिसमें 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स होंगे. चार तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, उमरान मलिक और मोहसिन खान को मौका दिया जा सकता है. वहीं स्पिनर के रुप में सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती टीम में जगह बना सकते हैं. बता दें कि सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने ही IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और क्रिकेट एक्सपर्टस को काफी प्रभावित किया था. उन्हें टीम में जगह देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है.

ऐसी हो सकती है Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, नितिश राणा, विजयशंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, आकाश माधवाल, उमरान मलिक, मोहसिन खान, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर और पीयूष चावला को मौका, तो धोनी को बड़ी जिम्मेदारी

team india IND vs WI