एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी, यशस्वी और बुमराह की हुई एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia Cup 2023 के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय भारतीय टीम, हार्दिक पांड्या को मिली कप्तानी, यशस्वी और बुमराह की हुई एंट्री

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं. एशिया का ये सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार हाईब्रिड मॉडल में तथा वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के आयोजन में हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) में इस बार 6 टीमें शामिल हैं. ये 6 टीमें हैं भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल. नेपाल ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है.

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम इंडिया फाइनल में भी नहीं पहुँच पाई थी. फाइनल में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका चैंपियन बनी थी. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बार पूरी कोशिश में है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी जो भारत को चैंपियन बनाने में सक्षम होंगे.

इसके लिए बीसीसीआई कई कड़े कदम उठा सकती है जो शायद क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा होगा. आईए देखते हैं बीसीसीआई एशिया कप 2023 के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

हार्दिक पांड्या को कप्तानी

Hardik Pandya Hardik Pandya

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी जा सकती है. हार्दिक पांड्या टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से लगातार टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अच्छा परिणाम दिया है. IPL में भी उनकी टीम पहला सीजन जीतने के बाद IPL 2023 के फाइनल में पहुँची थी. इस ऑलराउंडर में टीम में बेहतर संतुलन स्थापित करने और टीम को आगे बढ़कर लीड करने की क्षमता है इसलिए एशिया कप में रोहित शर्मा को आराम देते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जा सकती है.

यशस्वी जायसवाल सहित इन खिलाड़ियों को मौका

Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal

बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का टेस्ट फॉर्मेट में यादगार डेब्यू रहा था. अपनी पहली ही पारी में उन्होंने 171 रन बनाए थे. उस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी जगह दी जा सकती है. वे रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में तीसरे ओपनर के रुप में जगह दी जा सकती है.

टीम इंडिया लंबे समय से मध्यक्रम की लचर बल्लेबाजी का शिकार है और मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को कई अहम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2023) में बीसीसीआई की कोशिश मध्यक्रम के लिए शानदार बल्लेबाजों को टीम में जगह देने पर होगी.

मध्यक्रम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और के एल राहुल को जगह दी जा सकती है. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फॉर्म और फिटनेस पर काम कर रहे हैं और इसी वजह से उनकी एशिया कप के लिए टीम में वापसी हो सकती है. वहीं वनडे फॉर्मेट में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

दो विकेटकीपर को मौका

Ishan Kishan Ishan Kishan

वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार तीन अर्धशतक जड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. यही वजह है कि उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किया जा सकता है. वहीं दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है.

हार्दिक पांड्या सहित 4 ऑलराउंडर

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या सहित 4 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है. हार्दिक के अलावा इस टूर्नामेंट में जिन ऑलराउंडर्स को मौका मिलने की संभावना है वे हैं रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल. टीम इंडिया के चारों ऑलराउंडर किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ गेंद और बल्ले से मैच का रुख भारत के पक्ष में करने की क्षमता रखते हैं.

हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा तो पिछले कई वर्षों से गेंद और बल्ले से चमकदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाते रहे हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के लिए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है और फिर उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो उन्हें गेंद और बल्ले से कमाल करके दिखाना होगा. कुछ मौकों पर इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के जीत दिलाई है लेकिन अगर एशिया कप में ये ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की हो सकती है.

जसप्रीत बुमराह की वापसी

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

पिछले 6-7 साल से भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा अपने कंधों पर संभालने वाले जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन टीम इंडिया फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अदाकमी में ट्रेनिंग शुरु कर दी है. जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम की ताकत बढ़ जाएगी.

जसप्रीत बुमराह के अलावा बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार को टीम में जगह मिल सकती है. सिराज और शमी ने पिछले एक साल से बेहतरीन गेंदबाजी की है और कई मौकों पर इन तेज गेंदबाजों की जोड़ी ने टीम इंडिया को मैच जितवाया है. इनके साथ मुकेश कुमार भी होंगे जो IPL 2023 से ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के रुप में उभरे हैं. उमरान मलिक का पत्ता कट सकता है. IPL 2023 से लेकर अब तक जितने भी मौके उन्हें मिले हैं, वे प्रभावी गेंदबाजी में सफल नहीं रहे हैं.

स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को जगह मिल सकती है.  कुलदीप यादव का वनडे क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है. पहले वनडे में 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में भी अच्छी गेंदबाजी की थी और 8 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए थे. वैसे ये गेंदबाज 183 वनडे मैचों में 139 विकेट ले चुका है.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या से बेहतर साबित होंगे ये 3 ऑल राउंडर, एक तो 200 के स्ट्राइकरेट से कूटता है रन

team india hardik pandya jasprit bumrah yashasvi jaiswal asia cup 2023