वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शमी-अक्षर और तिलक हुए बाहर, तो संजू सैमसन की चमकी किस्मत

Published - 28 Aug 2023, 08:41 AM

World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शमी-अक्षर और तिलक हुए बाहर, तो संजू सैमसन की चम...

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने में अब सिर्फ 38 दिनों का समय शेष है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की ओर से संभावित दल का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन भारत अभी भी अपने मुख्य 15 को ढूंढ रहा है। 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ उतरकर टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है।

इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन को मिलाकर 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। संभावना है कि इन्हीं 18 में से कांट-छांट कर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम तैयार कर दी जाएगी। आइए जानते हैं कौन वो 15 खिलाड़ी हो सकते हैं जो विश्वकप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं।

World Cup 2023 से इस बल्लेबाज का कट सकता है पत्ता

Tilak Varma

एशिया कप 2023 के चयन में सबसे चर्चा वाला नाम तिलक वर्मा का रहा था, बिना कोई वनडे मैच खेले चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में एंट्री दे दी है। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 5 टी20 पारियों में जलवा दिखाया था। लेकिन 20 ओवर के खेल के आधार पर 50 ओवर के मैच में एंट्री देना समझ से परे हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा की एशिया कप 2023 की प्लेइंग एलेवन में जगह भी पक्की नहीं है। ऐसे में अगर 20 वर्षीय बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रह गया तो विश्वकप 2023 (World Cup 2023) के लिए उनका दावा कमजोर हो जाएगा।

इस स्थिति में संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री प्रबल हो सकती है, क्योंकि बीते 16 महीने से संजू सैमसन ने वनडे फॉर्मेट में कमाल खेल दिखाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में उन्होंने फिफ्टी जड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने 12 वनडे मैचों में 55 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट भी 104 का रहा है, जो की मौजूदा समय में खेल की जरूरत है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने दुश्मनी की वजह से बर्बाद किया इस 23 साल के खिलाड़ी का करियर, एशिया कप से बाहर करने की वजह आई सामने

इन 2 गेंदबाजों पर गिर सकती है गाज

Mohammad Shami

बात की जाए गेंदबाजी क्रम की तो जसप्रीत बुमराह की एंट्री के साथ ही टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम को नई धार मिली है। वहीं दूसरी ओर उनके शानदार प्रदर्शन के कारण बाकी खिलाड़ियों की जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसमें सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का है, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच शमी को संभवतः वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मुख्य टीम में जगह नहीं मिल पाए।

क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिग्गज को धकेलने की कोशिश में है। मोहम्मद शमी ने साल 2023 में 8 वनडे मैच खेलते हुए सिर्फ 10 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी ओर उमरान मलिक ने 8 मैचों में ही 13 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा अक्षर पटेल को युजवेन्द्र चहल अंतिम 15 में रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं, दरअसल अक्षर को हमेशा से ही रवींद्र जडेजा की परछाई वाला खिलाड़ी माना जाता रहा है। ऐसे में स्पिन गेंदबाजी में विविधता के मामले में युजवेन्द्र चहल उनसे आगे निकल जाते हैं।

World Cup 2023 के लिए भारत का संभावित दल

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें - VIDEO: एक ओवर में कीरोन पोलार्ड ने मचाई तबाही, ठोके ताबड़तोड़ 4 छक्के, हर छक्कों की दूरी देख खौफ में गेंदबाज

Tagged:

World Cup 2023 Mohammed Shami Indian National Cricket team Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.