वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, अजीत अगरकर ने अपने 2 फेवरेट खिलाड़ियों को दी जगह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
World Cup 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, अजीत अगरकर ने अपने 2 फेवरेट खिलाड़ियों को दी जगह

विश्व कप 2023  (World Cup 2023) का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. इस बार बड़े टूर्नमेंट की मेज़बानी भारत के कंधो पर है. वहीं बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी विश्व कप 2023  (World Cup 2023)की तैयारी में जुट चुके हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अजीत अगरकर विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए एक मज़बूत टीम का चुनाव करेंगे.

वहीं अजीत अगरकर इस मेगा इवेंट के लिए अपने दो चहितों की वापसी करा सकते हैं. इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. लेकिन अजीत अगरकर अब इन दो खिलाड़ियों का इंतेज़ार खत्म कर सकते हैं.

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

World Cup 2023

अजीत अगरकर विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं. दोनो खिलाड़ियों ने इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए वनडे में खास प्रभावित किया था. लेकिन उन्हें पर्याप्त मौका नहीं मिल पा रहा है.

वहीं युजवेंद्र चहल ने भी आईपीएल 2023 में भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया. लेकिन वह टीम इंडिया में लगातार जगह नहीं बना पा रहे हैं. इन खिलाड़ियों का वनडे आंकड़ा देखा जाए तो दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ विश्व कप के के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

शानदार रहा है करियर

World Cup 2023

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैच में 66 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. वहीं युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने 72 मुकाबले में 5.27 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं विश्व कप 2023 (World Cup 2023)भारत में हो रहा है, ऐसे में टीम इंडिया को स्पिन गेंदबाज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है. इस लिहाज़ से अजीत अगरकर युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं.

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Sanju Samson Ajit Agarkar World Cup 2023