वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, शिखर धवन और इशांत शर्मा की हुई वापसी, तो सरफराज-यशस्वी की चमकी किस्मत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान, शिखर धवन और इशांत शर्मा की हुई वापसी, तो सरफराज-यशस्वी की चमकी किस्मत

टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  2023 (WTC 2023) में हार का सामना करना पड़ा था.ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों  के 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी.

लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया जाना बाकी है. जिसमें शिखर धवन और इशांत शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सतकती है. तो हम आपको इस रिपोर्ट में भारतीय टीम की संभावित 15 सदस्यीय दल के बारे में बता रहे हैं.

शिखर धवन और इशांत शर्मा हो सकती है वापसी

Shikhar Dhawan

भारत में इस साल 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए बीसीसीआई द्विपक्षीय सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों का ट्रॉयल ले सकती है. जो घरेलू कंडीशन का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वापसी हो सकती है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी रन बनाए हैं.

हालांकि धवन लंबे समय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस में उनकी वापसी हो सकती है. उनके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने आईपीएल में 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

सरफराज-यशस्वी के पास बड़ा मौका

Yashasvi Jaiswal

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज दौर पर टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है. दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में  दोनों प्लेयर्स ने रनों का अंबार लगाया है.

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल  2023 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. जबकि सरफराज खान की बात करें तो उन्हें 4 मैच खेलने की ही मौका मिला. जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए. बता दें कि लंबे समय से इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी इन दोनों प्येयर्स की तारीफ कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे (कप्तान) शिखर धवन, ईशान किशन (WK), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी,  ईशांत शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, रोहित-विराट की जगह 6 युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका

shikhar dhawan indian cricket team WI vs IND 2023