टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज़ का दौरा जुलाई-अगस्त में करने वाली है. जहां पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकबाले की सीरीज़ खेलेगी. टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज़ खास होने वाली है क्योंकि इस साल ही वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज़ सीरीज़ काफी अहम होने वाली है.
ऐसे में बोर्ड कुछ युवा खिलाड़ियों को परखने के लिए वनडे सीरीज़ में मौका दे सकता है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन के कंधो पर हो सकती है.
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India)के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और मोहित शर्मा भले ही इन दिनों टीम इंडिया की वनडे टीम से दूर चल रहे हों लेकिन दोनों खिलाड़ियो ने इस सीज़न आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है. अजिंक्य रहाणे ने इस सीज़न 14 मैच में 32.60 की औसत के साथ 326 रन बनाए हैं. इसके अलावा मोहित शर्मा ने गुजरात की ओर से खेलते हुए किफायती गेंदबाज़ी की है. उन्होंने 14 मैच में 7.85 की इकॉनमी रेट के साथ 25 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
वहीं आईपीएल 2023 में मध्यक्रम में रनों का अंबार लगाने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्होंने भी इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैच में 343 रन बनाए हैं.
शिखर धवन हो सकते हैं कप्तान
वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बोर्ड नियामित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दे सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन के कंधो पर हो सकती है. बता दें कि नियामित कप्तान की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने कई बार टीम इंडिया की कमान संभाली है और बेहतर प्रदर्शन भी किया है. साल 2022 तक के आंकड़े पर नज़र डाले तो शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में कुल 12 वनडे मैच खेलते हुए टीम इंडिया को 7 मैच में जीत दिलाई है. जबकि टीम ने 3 मुकाबले को गवांया है और 2 मुकाबले रद्द हुए हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए संभावित स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह,और उमरान मलिक
यह भी पढ़ें: जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी