एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, संजू सैमसन की चमकी किस्मत, तो सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के तहत किया गया है। वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए एशिया कप (Asia Cup 2023) का ये सीज़न काफ़ी अहम है। लेकिन इससे पहले टीम और फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आई है।

Asia Cup 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

Asia Cup 2023

इस समय टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ी चोट से उभर रहे हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की टेंशन बढ़ गई है।

क्रिकेट की वेबसाईट क्रिकबज़ के हवाले से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस में सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानियां

KL Rahul-Shreyas Iyer

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया,

"ऐसी संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट के लिए मैच फिट होंगे और वो भी श्रीलंका की उमस भरे हालात में। लेकिन बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम को लगता है कि राहुल कम से कम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।"

Asia Cup 2023 का हो सकते हैं हिस्सा

asia cup 2023

गौरतलब है कि अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेलेंगे या नहीं। क्योंकि कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है इन दोनों का चयन टीम में हो सकता है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने भी इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में मौजूदगी पर संदेह जताया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप 2023 खेल पाते हैं या नहीं।

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

indian cricket team kl rahul shreyas iyer asia cup 2023