IND vs AFG: ऑटो ड्राइवर के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिला बड़ा मौका!

Published - 03 Jun 2023, 06:32 AM

mukesh kumar get a big chance in ind vs afg odi series

IND vs AFG: वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट है। फिलहाल भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटी है, जहां टीम का सामना 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मिशन की शुरुआत करेगी। इसके लिए भारतीय टीम जून में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के लिए इस सीरीज में भारतीय टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की चर्चा हो रही है। इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह पर बीसीसीआई कुछ युवाओंं मौका दे सकती है, जिसमें ऑटो ड्राइवर के बेटे का भी नाम शामिल है।

इस भारतीय खिलाड़ी की अफगानिस्तान के खिलाफ चमकी किस्मत

Mukesh Kumar

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा. इनमें इस सीरीज के लिए बिहार के गोपालगंज से आने वाले युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार भी इस वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. मालूम हो कि मुकेश कुमार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। आईपीएल के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में मुकेश का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। इसके लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली।

मुकेश कुमार अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली पसंद होंगे

mukesh kumar

आईपीएल 2023 में मुकेश कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इस आईपीएल सीजन में डेथ ओवरों में उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया। मालूम हो कि वह हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 13 रन बनाने थे लेकिन मुकेश कुमार ने हैदराबाद को सिर्फ 5 रन ही बनाने दिए।

इस प्रदर्शन के उनकी खूब वाहवाही हुई। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद खेली जाने वाली अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की वो पहली पसंद हो सकते हैं। साथ ही टीम इंडिया में डेब्यू का भी उन्हें मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : REPORTS: 23 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने अपने जीवन में गरीबी को करीब से देखा है, जहां गरीबी इतनी ज्यादा थी कि उनके पिता कोलकाता चले गए और ऑटो चलाने लगे। लेकिन उन्होंने क्रिकेट से कभी समझौता नहीं किया। कई परेशानियों के बावजूद उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसके अलावा, उनके क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो, उन्हें सितंबर 2022 में भारत-ए टीम के लिए एक कॉल आया। बंगाल का सीमर यहां भी प्रभावित करने में सफल रहा, एक बार में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लिए। मुकेश ने छह विकेट लेकर अपने प्रदर्शन से नई पहचान बनाई।

ये भी पढ़ें : ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

indian cricket team team india afghanistan cricket team Mukesh Kumar IND vs AFG
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर