WTC फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ जीतना हुआ जरूरी, नहीं तो टूट जाएगा ट्रॉफी का सपना
Published - 13 Sep 2024, 06:04 AM

WTC Final: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी सीरीज भारत के लिए बहुत ही खास मानी जा रही है। अगर भारत को WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो इस सीरीज में बांग्लादेश को सभी मैचों में हराना होगा। आपको बता दें इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले जाने हैं, जिसकी शुरूआत 19 सितंबर से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगी।
इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का तीसरा फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले दोनों संस्करणों का फाइनल खेल चुकी है। लेकिन दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते अभी भी भारत के खआते में एक भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब नहीं है।
WTC Final के लिए बांग्लादेश को हराना हुआ जरूरी
- अगर भारतीय टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश करना चाहती है तो उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों टेस्ट मैच जीतने ही होंगे।
- चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले भारत बांग्लादेश को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमें मजबूत है जिसके चलते उन्हें हारना आसान नहीं होगा।
- तो ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट मैचों में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल के लिए राह काफी आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़िए - लाइव मैच में धोखा देते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, बोर्ड ने पूरी टीम को दे डाली ना भूलने वाली सजा
घरेलू मैचों में हासिल करनी होगी जीत
- बांग्लादेश से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद भारत को अपेन ही घर में न्यूजीलैंड से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
- यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए बहुत ही खास हो जाती है।
- ऐसे में अगर भारतीय टीम अपने पांचों घरेलू मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल का टिकट पाना और भी आसान हो जाएगा।
- न्यूजीलैंड की टीम भी अपने पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन भारत की सरजमी पर भारत को हरा पाना बहुत ही मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज कितनी जरूरी
- इस साल के अंत में भारतीय टीम का एक कठिन दौरा भी है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत टीम ऑस्ट्रेलिया जा रही है।
- बीते कई सालों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर हराया है और इस साल भी टीम इंडिया जीत के अपने इस सफर को जारी रखना चाहेगी।
- वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। ऐसे में 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज भारत के लिए भी बहुत अहम हो जाती है।
यह भी पढ़िए - शुभमन गिल-डेविड मिलर को गुजरात टाइटन्स ने किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी
Tagged:
WTC final 2025 team india WTC Final