लाइव मैच में धोखा देते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, बोर्ड ने पूरी टीम को दे डाली ना भूलने वाली सजा

Published - 12 Sep 2024, 12:18 PM

this england player feroze khushi was caught cheating in county cricket the board gave punishment to...

इंग्लैंड (England) में इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेली जा रही है। काउंटी में घरेलू खिलाड़ियों को खलेने का मौका मिलता है और आगे चलकर अगर उनका दमदार प्रदर्शन जारी रहता है तो इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में भी जगह मिलती है। इंग्लैंड (England) में खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, एक खिलाड़ी को मैच के दौरान चीटिंग करते हुए पाया गया। जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उसपर एक्शन लेना पड़ा है। खिलाड़ी की गलती की सजा केवल उसे ही नहीं बल्कि पूरी टीम को उठानी पड़ रही है। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है।

चीटिंग करते पकड़ा गया England का बल्लेबाज

  • काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम के खिलाड़ी फिरोज खुशी को मैच में चीटिंग करते हुए पाया गया है। जिसके चलते उनकी पूरी टीम को इसका खामयाजा भुगतना पड़ रहा है। सजा के तौर पर कार्यवाई करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टीम को 12 डीमेरिट प्वाइंट दिए गए हैं।
  • इस खिलाड़ी की गलती सजा पूरी टीम को मिली है और 12 डीमेरिट प्वाइंट के साथ टीम टूर्नामेंट में काफी पीछे हो गई है।

यह भी पढ़िए - बिग ब्रेकिंग: ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुआ बड़ा हादसा, क्रिकेट खेलते समय बुरी तरह चोटिल, अब वापसी असंभव

ओवरसाइज बैट का किया इस्तेमाल

  • दरअसल, एसेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाज फिरोज खुशी ने ओवरसाइज बैट का इस्तमाल किया था। जो कि साफ तौर पर नियमों के खिलाफ माना गया और बोर्ड की तरफ से पूरी टीम को सजा सुनाई गई।
  • आपको बता दें क्रिकेट में बैट को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। बल्लेबाज को निरधारित किए गए साइज के बैट से ही खेलना होता और अगर कोई खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे बोर्ड की तरफ से सजा सुनाई जा सकता है।

टीम की प्रतिक्रिया आई सामने

  • इंग्लैंड (England) क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सुनाए गए इस फैसले का एसेक्स टीम ने स्वागत किया है। एसेक्स क्रिकेट क्लब ने कहा कि,
  • ‘हम अपने काम से पछतावा कर रहे हैं और इसके लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जो भी सजा दी जाएगी हमें मंजूर है। हम कोशिश करेंगे कि, भविष्य में ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा। हम क्रिकेट के सभी प्रकार के नियमों कों मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

यह भी पढ़िए - रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय विकेटकीपर को बताया एमएस धोनी से बेहतर, बयान सुन करोड़ों फैंस हुए दंग

Tagged:

county cricket ECB england cricket board