वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारतीय खिलाड़ी इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप 2023 खेल रहें हैं। फिर ऑस्ट्रेलियन टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के एक कोच के बयान ने सनसनी मचा दी है। हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में खुलासा किया है।
World Cup 2023 से पहले भारतीय कोच के बयान ने मचाया हड़कंप
दरअसल, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने एशिया कप 2023 में भारत के आखिरी 'सुपर फोर' मैच से पहले ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद अटकलें लगने लगीं कि भारतीय टीम प्रबंधन आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करने में व्यस्त है। गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला इतना अहम नहीं है तो बेंच स्ट्रेंथ को ट्राई कर सकते हैं। पारस म्हाम्ब्रे ने बताया,
‘‘टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, इसलिए कल के मैच में (बांग्लादेश के खिलाफ) टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। लेकिन हम खिलाड़ी को इसके बारे में बताने में काफी स्पष्ट रहते हैं। हम जो फैसले लेते हैं, खिलाड़ी इसके बारे में जानते हैं। वे जानते हैं कि यह टीम के फायदे के लिए ही है।’’
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
इस दिन होगी भिड़ंत
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार यानी 15 सितंबर को भिड़ंत होगी। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। हालांकि, ये मैच टीम इंडिया (Team India) के लिए महज औपचारिकता है। क्योंकि 12 सितंबर को श्रीलंका को मात देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने एशिया कप 2023 के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। लिहाजा, पारस म्हाम्ब्रे के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन को इस मैच के दौरान बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा