रोड सेफ्टी विश्व सीरीज (Road Safety World Series) के दूसरे सत्र की शुरूआत 10 सितंबर से शुरू होने जा रही है. यह टूर्नामेंट 22 दिनों का तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा. जबकि रायपुर में दोनों सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे. वहीं गत चैंपियन इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की कमान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सौंपी गई. जिसके लिए 15 सदस्यीय दल के नामों की घोषणा कर दी गई हैं. चलिए जानते हैं किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है?
India Legends की 15 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान
इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की टीम के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया जा चुका है. इस टीम की कमान मास्टर बिलास्टर सचिन के हाथों में होगी. जो सलामी बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.जबकि इस टीम में बाए हाथ के बल्लेबाज सिक्सर सिंह युवराज और युसूफ पठान को टीम में शामिल किया गया है. इनके अलवा बतौर ऑलराउंडर के तौर पर इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी को जगह मिली है. जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं.
वहीं मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और बद्रिनाथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. बात अगर गेंदबाजी की जाे तो स्पिनर गेदबाजों के रूप में हरभजन, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, राजेश पवॉर जैसे दिग्गजों को टीम में शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाजों में इरफान पठान, विनय कुमार, मुनाफ पटेल को 15 सदस्यीय दल का हिस्सा बनाया गया है.
India Legends Squad in Road Safety Tournament:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2022
Sachin Tendulkar (C), Yuvraj, Irfan Pathan, Yusuf Pathan, Harbhajan, Munaf Patel, Badrinath, Stuart Binny, Naman Ojha (WK), Gony, Pragyan Ojha, Vinay Kumar, Abhimanyu Mithun, Rajesh Pawar, Rahul Sharma
इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (road safety world series) देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से खेला जाता है. इसे भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है. इस लीग में विश्व भर के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में रिटायर हो चुके क्रिकेटर्स ही हिस्सा लेते हैं.
इंडिया लीजेंड्स टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन, मुनाफ पटेल, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा (विकेटकीपर), गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, राहुल शर्मा