इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के फाइनल में बनाई जगह, टूर्नामेंट से बाहर हुई विंडीज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 के फाइनल में बनाई जगह, टूर्नामेंट से बाहर हुई विंडीज

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और वेस्ट इंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road safety world series 2021) का फाइनल मुकाबला 21 मार्च (2021) को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच बड़ी भिड़ंत होनी है.

विंडीज को हराकर इंडिया ने फाइनल में बनाई जगह

India legends

दरअसल फाइनल में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) और श्रीलंका  लीजेंड्स (Sri lanka Legends) के बीच कड़ी टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में जो भी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करती है, उसकी फाइनल में भारत के साथ कांटे की टक्कर होगी.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, इस टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच में इंग्लैंड से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को सेमीफाइनल में हराकर सचिन तेंदुलकर की टीम फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है.

सेमीफाइनल में इंडिया और विंडीज की हुई थी करारी भिड़ंत

publive-image

सेमीफाइनल में इंडिया और विंडीज की करारी टक्कर हुई थी. दोनों ही टीमों ने फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. टॉस जीतकर कप्तान ब्रायन लारा ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की तरफ से कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) ने  63 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने 35 रन बनाए. हालांकि मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) 27 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने युसुफ पठान (Yusuf pathan) के साथ मिलकर आक्रामक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 218 रन पर पहुंचा दिया.

फाइनल से पहले टूर्नामेंट से बाहर हुई वेस्ट इंडीज लीजेंड्स

publive-image

3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में मिले 218 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वेस्ट इंडीज लीजेंड्स ने शानदार शुरूआत की थी. इस दौरान ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने 63 रन, नरसिंह देवनारायण (Narsingh Deonarine) ने 59 और कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने 28 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसी भारत की तरफ से विनय कुमार ने सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

हालांकि ब्रायन लारा ने उस दौरान इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली, जब विंडीज लीजेंड्स मुश्किल में थी. उनकी 40 रन की पारी के बदौलत टीम ने 206 रन बना लिए थे. लेकिन अंत में महज 12 रन से वेस्ट इंडीज को हार का सामना करना पड़ा और फाइनल में जगह बनाने से पहले ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021