IND vs ENG: गिल ने तोड़ा अंग्रेजों का घमंड, तो अश्विन ने दिलाई जबरदस्त शुरूआत, तीसरे ही दिन टीम इंडिया के काबू में आया दूसरा टेस्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG India has given a target of 399 runs to England in the second match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच एसीए वीडीसीए स्टेडियम विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 253 रन बना सकी. तीसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा.

भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी के दौरान तीसरे दिन पूरी बल्लेबाज़ी नहीं कर सकी और अपने 10 विकेट गंवा दिए. तीसरे दिन का खेल काफी मज़ेदार रहा. इस मैच में भारत को खराब शुरुआत मिली थी, लेकिन बाद में शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाल कर मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया.

IND vs ENG: भारत को मिली थी खराब शुरुआत

publive-image

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम 171 रनों से आगे थी. उम्मीद थी कि पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी कमाल करेंगे, लेकिन उन्हें जेम्स एंडरसन ने 17 रनों पर अपना शिकार बना लिया. इसके अलावा रोहित शर्मा भी जेम्स एंडरसन की गेंद पर 13 के नीजी स्कोर पर बोल्ड हुए. कुछ इस तरह भारत की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज इंग्लैंड ने तीसरे दिन का पहला सेशन अपने नाम किया.

शुभमन गिल ने जमाया शतक

publive-image

अपनी 12 टेस्ट पारियों में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद मोर्चा संभाला और 147 गेंद में 2 छक्का और 11 चौके की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 52 गेंद में 29 रन बनाए, जबकि 6वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे अक्षर पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया.

गिल को छोड़कर किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली और भारत 255 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिया, जबकि टॉम हार्टले ने अपने 27 ओवर के स्पेल में 77 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड ने दूसरा सेशन अपने नाम किया

399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड

publive-image

तीसरे दिन ही इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य मिल चुका है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने हर बार की तरह टीम को धुआंधार शुरुआत दिला दी है. हालांकि डकेट को आर अश्विन ने पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने आक्रामक अंदाज़ के साथ 27 गेंद में 29 गेंद में 6 चौके की मदद से 29 रन बनाए. भारत को पहली विकेट दिलाने में श्रीकर भरत का अहम योगदान रहा.

उन्होंने शानदार कैच लपक कर भारत की इस मैच में वापसी कराई. तीसरे दिन का खेल खत्म होन पर ज़ैक क्रॉली 29 रन पर नाबाद है, जबकि रेहान अहमद 9  रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: विशाखापत्तनम टेस्ट सीरीज के बीच आया खौफनाक वीडियो, स्टेडियम में घुसा जानलेवा जानवर

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Ind vs Eng shubman gill