VIDEO: भारत को मिला हारिस रऊफ से भी खतरनाक गेंदबाज, उमरान मलिक से भी तेज स्पीड से गेंदबाजी कर तोड़ता है स्टंप

Published - 05 Sep 2023, 08:50 AM

VIDEO: भारत को मिला हारिस रऊफ से भी खतरनाक गेंदबाज, उमरान मलिक से भी तेज स्पीड से गेंदबाजी कर तोड़ता...

Haris Rauf: पाकिस्तान के हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज हार मान लेते हैं. हैरिस की गेंदबाजी इतनी तेज है कि अगर बल्लेबाज की नजर हट जाए तो गेंद सीधे स्टंप पर जा लगती है. वह शुरुआती और आखिरी ओवरों में अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके जैसा गेंदबाज टीम में होना सौभाग्य की बात है. टीम इंडिया के पास उमरान मलिक जैसा तेज गेंदबाज है लेकिन वह अक्सर अपनी लाइन और लेंथ से भटक जाते हैं. इस वजह से चयनकर्ता अक्सर उमरान को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन अब भारत को एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो हारिस रऊफ से भी खतरनाक गेंदबाजी करता है.

भारत को मिला Haris Rauf से खतरनाक गेंदबाज

Waseem Bashir

दरअसल, हारिस रऊफ (Haris Rauf) जैसी गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि वसीम बशीर हैं। 24 साल के वसीम बशीर घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं. वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इसके साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी बेहद सटीक है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में मौके खुल सकते हैं.

145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं वसीम बशीर

Waseem Bashir
Waseem Bashir

हारिस रऊफ (Haris Rauf)की तरह गेंदबाजी करने वाले वसीम बशीर का नाम पिछले साल आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान चर्चा में आया था. उस वक्त उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मोहसिन कमाल ने इस युवा तेज गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मोहसिन ने इस वीडियो के साथ लिखा कि '150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला कश्मीर का अगला गेंदबाज. क्या जम्मू-कश्मीर में कोई और उमरान मलिक है? बशीर फिलहाल जम्मू-कश्मीर की अंडर-25 टीम का हिस्सा हैं। वह लगातार 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

इरफ़ान पठान से सीखे क्रिकेट के गुण

वसीम बशीर के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी गेंदें बिल्कुल तेज और धारदार हैं. उनकी गेंदबाजी को देखकर लगता है कि भारतीय टीम को जल्द ही हारिस रऊफ(Haris Rauf) जैसा तेज गेंदबाज मिलने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने बसीम बशीर की तेज गेंदबाजी में काफी मदद की है. इससे पहले इरफान ने उमरान मलिक पर भी काफी काम किया था और उन्हें तेज गेंदबाजी में काफी मदद की थी. अब इरफान बशीर के गुरु भी हैं.

ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह के चलते जसप्रीत बुमराह होंगे वर्ल्ड कप से बाहर! ऑटो ड्राइवर का बेटा करेगा रिप्लेस

Tagged:

team india Haris Rauf Waseem Bashir indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.