भारत-इंग्लैंड के बीच अभी 4 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी. सीमित ओवरों की सीरीज खत्म होने के बाद एकदिवसीय मैचों का आगाज होगा, जिसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है, और फैंस के लिए यह जानना जरूरी भी है.
भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर आई बड़ी खबर
दरअसल महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए क्रिकेट फैंस के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि 3 मैचों की वनडे सीरीज पुणे में कराने का ऐलान हो चुका है. लेकिन इन दिनों पुणे में एक बार फिर कोविड-19 के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.
23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसमें भारत-इंग्लैंड की रोमांचक भिड़ते देखने को मिलेगी. लेकिन कोरोना केस को देखते हुए इस तरह का अंदाजा लगाया जा रहा था कि, महामारी के कारण पुणे के अलावा बीसीसीआई वनडे मुकाबला कहीं और करवा सकती है.
पुणे में ही भारत-इंग्लैंड के खेली जाएगी वनडे सीरीज
हालांकि भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज को लेकर फैंस के मन में उठ रहे सवालों के बीच खबर आ चुकी है कि, तीनों मैच 23 मार्च से ही पुणे में ही आयोजित किए जाएंगे. क्योंकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने खुद पुणे में वनडे सीरीज आयोजित करने की अनुमति दे दी है.
क्रिकेट नेक्स्ट के हवाले से मिली जानकारी की माने तो, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खाली स्टेडियम में वनडे सीरीज को आयोजित कराने की अनुमति दी है. लेकिन अभी कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए सीएम ने खाली स्टेडियम में ही यह सीरीज संपन्न कराने की इजाजत दी है.
खाली स्टेडियम में होगी भारत-इंग्लैंड की वनडे सीरीज
इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि, कुछ बीते कई दिनो से लगातार पुणे में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसलिए स्टेडियम में फैंस को आने की इजाजत अभी नहीं दी गई है. इसी हफ्ते गुरुवार को पुणे में 1542 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है.
दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च से शुरू होगा, और दूसरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा. तीसरा मैच 28 मार्च को ही पुणे के स्टेडियम में खेला जाएगा. ये तीनों मैच डे-नाइट में खेले जाएंगे. हालांकि वनडे सीरीज शुरू होने के से पहले दोनों टीमों की भिड़ंत 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.