New Update
WCL 2024: इंग्लैंड की सरज़मीं पर विश्व चैंपियनशिप लीजेंड 2024 का आगाज़ हो गया है. पहला मुकाबला 3 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियन बनाम इंडिया चैंपियन के बीच बर्मिघम में खेला गया. इस मैच में युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए केविन पीटरसन की अगुवाई वाली इंग्लैंड चैंपियन को रौंद दिया और मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा ने धुआंधार पारी खेलकर अंग्रेज़ों को पस्त कर दिया. जबकि गेंदबाज़ी में हरभजन सिंह ने गेंदबाज़ी में अपना जलवा बिखेरा.
WCL 2024: इंग्लैंड चैंपियन ने बनाए थे 165 रन
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड चैंपियन ने 20 ओवर में 165/4 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे केविन पीटरसन ने 9 गेंद में 4 रन बनाए. जबकि पी मस्टर्ड ने 24 गेंद में 13 रनों की संघर्ष भारी खेलकर इंग्लैंड को खराब शुरुआत दिलाई.
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए इयान बेल ने अर्धशतक जमाकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. उन्होंने 44 गेंद में 59 रन बनाए थे. उनके अलावा समित पटेल ने भी 25 गेंद में धुआंधार 51 रनों की पारी खेली थी. अंत में ओवैश शाह ने भी 9 गेंद में 23 रन बनाए थे.
WCL 2024: इंडिया चैंपियन ने आसानी के साथ हासिल किया लक्ष्य
- विश्व चैंपियनशिप लीजेंड 2024 (World Championship league 2024)में भारतीय टीम ने पहले ही मैच मे अपना जलवा बिखेरा. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे रॉबिन उथप्पा ने 32 गेंद में 50 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा नमन ओझा ने 20 गेंद में 25 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर सुरेश रैना और चौथे नंबर पर युवराज सिंह ने निराश किया. दोनों बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सके.
- रैना ने 17 गेंद में 16 रन बनाए, जबकि युवी ने 5 गेंद में 2 रन बनाया. गुरुक्रीत सिंह मान ने 17 गेंद में 33 रनों की पारी खेली, जबकि इरफान पठान ने 15 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया. भारत ने 19 ओवर में 166/7 लक्ष्य हासिल कर लिया.
WCL 2024: ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
- भारत की ओर से हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किया. उन्होंने 3 ओवर में 16 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. इसके अलावा धवल कुलकर्णी और विनय कुमार को 1-1 सफलता मिली.
- वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस स्कोफील्ड को सबसे ज्यादा सफलता मिली. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया. वहीं रवि बोपारा ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर