रोहित ने अपने लाडले को थमाया एशिया कप, फिर श्रेयस ने सिराज को जबरदस्ती दी ट्रॉफी, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
रोहिने ने अपने लाडले को थमाया Asia Cup 2023, फिर श्रेयस ने सिराज को जबरदस्ती दी ट्रॉफी, भारत की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

17 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अपने अंजाम तक पहुंच गया है। कोलंबो के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर श्रीलंका को शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर दसून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम डेढ़ घंटे भी नहीं टिक सकी और 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने संयुक्त रूप से 51 रन जड़ भारत को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का खिताब दिला दिया। वहीं, ट्रॉफी लेने के बाद रोहित शर्मा ने इसे तिलक वर्मा को सौंपा।

भारत ने जीता Asia Cup 2023 का खिताब

asia cup 2023

कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच में भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 50 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने छह सफलता हासिल की। जसप्रीत बुमराह ने एक और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट झटकाई।

जवाब में ईशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिला दी। वहीं, मैच जीत जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जब ट्रॉफी दी गई तो उन्होंने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को सौंप दी। फिर श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद सिराज को खिताब थमाया। अंत में पूरी भारतीय टीम ने 'चैंपियंस' के सामने तस्वीर खिंचवाई। भारत की जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया ओर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/cricbaaz2/status/1703406095807684610

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

2018 के बाद टीम इंडिया ने पहली बार जीती ट्रॉफी

asia cup 2023

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 2018 में आखिरी बार एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद से टीम के हाथों टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं लग सकी। इसके बाद अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप की चैंपियन बनी थी। इसी के साथ बता दें कि भारत ने आठ बार एशिया कप अपने नाम किया है, जबकि श्रीलंका छह बार टूर्नामेंट जीत चुका है। पाकिस्तान दो बार चैंपियन बनी है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023 IND vs SL