न्यूजीलैंड, अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस टीम से 15 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india can play world cup 2023 semifinal with afghanistan

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद शानदार सफर रहा है. टीम शुरुआती 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और ये तय है कि भारत सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम होगी और लीग स्टेज जब समाप्त होगी तो टीम इंडिया पहले स्थान पर होगी. सवाल ये है कि अगर भारत अंक तालिका में नंबर वन स्थान पर होता है तो फिर उसका सेमीफाइनल किस  टीम के साथ होगा. आईए जानते हैं पूरा समीकरण.

भारत के साथ टॉप 4 में हैं ये 3 टीमें

Captains of World Cup 2023

31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद टॉप 4 में भारत के बाद साउथ अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 8 अंक के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. इन चारों टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए हैं औरल 3-3 मैच और खेलने हैं. सेमीफाइनल अक्सर प्वाइंट टेबल की नंबर 1 और नंबर 4 तथा नंबर 2 और नंबर 3 टीम के बीच होता है.

अब आप सोच रहे होंगे कि भारत अगर लीग स्टेज नंबर एक के रुप समाप्त करती है तो उसका विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा क्योंकि ये दोनों टीमें ही फिलहाल 3 और 4 पर हैं और इनके स्थान में बदलाव की संभावना है. लेकिन ऐसा नहीं है.

इस टीम से हो सकता है सामना

Afghanistan cricket team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में 15 नंवबर को भारतीय टीम का सामना उस टीम से हो सकता है जो फिलहाल टॉप 4 में नहीं है लेकिन आ सकती है. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान की जो फिलहाल अंकतालिका में 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और अगले 3 मैच जीतकर चौथे स्थान पर पहुँच सकती है. हालांकि अगले 3 मैच अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं हैं. ये मैच ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड से है. लेकिन अगर अफगान टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को हरा सकती है तो फिर किसी भी टीम को हरा सकती है.

इस समीकरण से खुलेगा रास्ता

publive-image

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के पहुँचने का जो समीकरण है वो ये है कि पहले वो अपने सभी 3 मैच बेहतर रन रेट के साथ जीते. इसके बाद अफगान टीम को ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड और भारत से अपने मैच हार जाए. अगर ऐसा होता है तो अफगान टीम पहली बार विश्व कप का फाइनल खेलती नजर आएगी और उसका सामना भारत से हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india IND vs AFG afghanistan cricket team World Cup 2023